तमिलनाडु की एक राजनीतिक पार्टी एमडीएमके के एक सदस्य को रविवार को फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक फोटो पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि आरोपी ने पीएम मोदी की फोटो के साथ छेड़छाड़ की जिसमें उन्हें गिड़गिड़ाते और भीख मांगते हुए दिखाया गया है.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक सिरकाज़ी शहर में एमडीएमके कार्यकर्ता सत्यराज उर्फ बालू को एक स्थानीय बीजेपी नेता जे. स्वामीनाथन की शिकायत पर रविवार को गिरफ्तार किया गया था. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक उन पर शांति भंग करने और वर्गों के बीच दुर्भावना पैदा करने का आरोप लगाया गया है.
पुलिस का कहना है कि सोमवार को अदालत में पेश किए जाने के बाद सत्यराज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एमडीएमके कार्यकर्ता ने 26 जनवरी को कथित तौर पर तस्वीर पोस्ट की थी, जब उनकी पार्टी के सदस्य पीएम मोदी की मदुरै यात्रा का विरोध कर रहे थे. पार्टी ने पीएम मोदी पर तमिलनाडु को धोखा देने का आरोप लगाया था.
गौरतलब है कि हाल ही में मणिपुर में एक पत्रकार को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया था. उसे भी हिरासत में लिए जाने का कारण एक फेसबुक वीडियो था. जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के साथ-साथ पीएम मोदी की आलोचना करते हुए दिखाया था. इसके बाद तमिलनाडु में हुई गिरफ्तारी के बाद इन फैसलों की आलोचना हो रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.