live
S M L

NEET के लिए अगले साल से छात्रों को गृह राज्य के बाहर नहीं जाना पड़ेगा: जावड़ेकर

नीट परीक्षा के लिए राज्य से बाहर परीक्षा केंद्र आवंटित करने के तमिलनाडु के छात्रों की शिकायत के बारे में पूछे जाने पर जावड़ेकर जवाब दे रहे थे

Updated On: Jun 22, 2018 09:20 PM IST

Bhasha

0
NEET के लिए अगले साल से छात्रों को गृह राज्य के बाहर नहीं जाना पड़ेगा: जावड़ेकर

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को छात्रों को आश्वस्त किया कि नीट परीक्षा के लिए अगले साल से छात्रों को उनके गृह राज्य के बाहर नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि जरूरत के अनुसार नए परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि अगले साल परीक्षा के लिए छात्रों को देश के अन्य हिस्से में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी .

नीट परीक्षा के लिए राज्य से बाहर परीक्षा केंद्र आवंटित करने के तमिलनाडु के छात्रों की शिकायत के बारे में पूछे जाने पर जावड़ेकर जवाब दे रहे थे.

मंत्री ने कहा कि इस साल जिन शहरों में परीक्षा आयोजित की जानी थी उनकी संख्या पिछले साल के 107 से बढ़ा कर 150 कर दी गई.

उन्होंने बताया, ‘इसके अलावा जिस भी जिले में चार हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे, वहां परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा. इस केंद्र में उस जिले और पड़ोसी जिले के छात्रों को परीक्षा के लिए भेजा जाएगा.’

मंत्री तमिलनाडु में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi