जंतर-मंतर पर तमिलनाडु के सूखा पीड़ित किसानों का 40 दिनों से चला आ रहा आंदोलन रविवार की शाम को समाप्त हो गया. किसानों ने 25 मई तक के लिए धरना टाल दिया है.
किसानों ने ये फैसला तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईके पलानीसामी की अपील के बाद किया है. ईके पलानीसामी ने रविवार को किसानों से मुलाकात कर उनसे धरना-प्रदर्शन बंद करने की अपील की थी साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी मीटिंग करवाने का भरोसा दिलवाया था.
कभी नंगे होकर तो कभी मूत्र पीकर किया था प्रदर्शन
ये किसान 40 दिनों से अजीबो-गरीब तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. सरकार का ध्यान अपनी दुर्दशा की ओर दिलाने के लिए ये किसान अलग-अलग तरीके से विरोध कर रहे थे. कभी वो अपनी आधी मूंछ कटवा रहे थे तो कभी सिर मुंडवा रहे थे.
यह भी पढ़ें: आखिर जंतर-मंतर पर किसान नरमुंड लिए प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं?
कभी अपने मुंह में सांप लेकर तो कभी चूहा लेकर भी किसानों ने प्रदर्शन किया था. किसान खुद को कोड़े मार रहे थे और ऋण के दबाव के कारण खुदकुशी करने वाले किसानों की प्रतीकात्मक खोपड़ी लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात न हो पाने से नाराज किसानों ने विरोध प्रदर्शन के रूप में पीएम आवास के पास कपड़े उतारकर दौड़ भी लगाई थी.
शनिवार को जंतर-मंतर पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब किसानों ने अपना ही यूरिन पीकर प्रदर्शन किया. किसान यूरिन बोतल में लेकर आए और मीडिया के सामने जैसे पीना शुरू किया पुलिस भी सकते में आ गई थी.
मांगा 40 हजार करोड़ रुपए का सूखा राहत पैकेज
लगभाग 100 की संख्या में आए इन किसानों ने केंद्र सरकार से 40 हजार करोड़ रुपए का सूखा राहत पैकेज देने की मांग की है.
इन किसानों का कहना है कि बैंकों और स्थानीय कर्जदाताओं की प्रताड़ना से तंग आकर तमिलनाडु के किसान अब आत्महत्या करने को विवश हो गए हैं. पिछले कुछ महीनों में लगभग 300 किसानों की मौत हो गई है.
फिलहाल से किसान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद वापस तमिलनाडु लौट रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.