जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को भारत-पाकिस्तान वार्ता की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने साथ ही कहा कि टीवी चैनलों द्वारा उनकी इस अपील को 'राष्ट्र विरोधी' करार दिया जाएगा. महबूबा मुफ्ती ने अंग्रेजी और उर्दू में ट्वीट करके पाकिस्तान के साथ बातचीत की हिमायत की है.
महबूबा ने ट्वीट किया, 'अगर हम (राज्य में) रक्तपात बंद करना चाहते हैं तो पाकिस्तान के साथ वार्ता जरूरी है. मुझे पता है कि आज रात समाचार एंकरों द्वारा मुझे राष्ट्र विरोधी बताया जाएगा लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. जम्मू एवं कश्मीर के लोग खामियाजा भुगत रहे हैं. हमें बात करनी चाहिए क्योंकि युद्ध कोई विकल्प नहीं है.'
Dialogue with Pakistan is necessary if we are to end bloodshed. I know I will be labelled anti-national by news anchors tonight but that doesn’t matter. The people of J&K are suffering. We have to talk because war is not an option.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) February 12, 2018
تشدد کے خاتمے کے لئے پاکستان سے بات چیت لازمی ہے ۔میں جانتی ہوں یہ کہنے پر مجھے آج شام نیوز اینکرزقوم مخالف قرار دیں گے لیکن اُسے کوئی فرق نہیں پڑتا ۔جموں و کشمیر کے لوگ مصیبت میں ہیں ،ہمیں بات چیت کرنا ہوگی اس کے بغیر کوئی دوسرا راستہ نہیں ۔
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) February 12, 2018
महबूबा ने जम्मू कश्मीर विधानसभा में कहा, 'हमने पाकिस्तान के साथ जितने भी युद्ध लड़ें हैं वे सभी जीते हैं लेकिन फिर भी बातचीत के अलावा और कोई रास्ता नहीं है. कब तक हमारे जवान और नागरिक मरते रहेंगे. सोचकर हैरान हूं कि यदि अटलजी आज बस से लाहौर जाते और बातचीत के बारे में बात करते तो उन्हें कुछ मीडिया वाले क्या कहते. दुर्भाग्य की बात है कि कुछ मीडिया वालों ने ऐसा माहौल बना दिया है कि यदि हम बातचीत करते हैं तो हमें देश विरोधी बना दिया जाता है.'
महबूबा मुफ्ती के बयान की प्रतिक्रिया में बीजेपी के महासचिव राम माधव ने CNN-News18 को बताया, 'आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ कैसे चल सकते हैं. आतंकवाद रोकना होगा. भारत कभी भी बातचीत से भागा नहीं है.' मुख्यमंत्री की यह अपील राज्य में आतंकवादी गतिविधियों के बढ़ने के साथ ही भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच सीमा पर लगातार जारी संघर्ष के बीच आई है.
सेना ने सोमवार को बताया कि उसके सुंजवान कैंप में खोज अभियान अभी जारी है. इस शिविर पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने हमला किया था जिसमें 5 सैनिकों सहित कुछ 6 लोग मारे गए. कैंप के भीतर सेना की जवाबी कार्रवाई में हमले में शामिल जैश-ए-मोहम्मद के तीन संदिग्ध आतंकवादी मारे गए और उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ है.
इससे पहले सोमवार को जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में भी आतंकवादियों ने एक सीआरपीएफ कैंप को निशाना बनाने की कोशिश की है. लेकिन जवानों की चौकसी ने इस आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया.
बताया जा रहा है कि सोमवार तड़के साढ़े 4 बजे दो आतंकवादी ए के 47 से भरे बैग लेकर करण नगर स्थित सीआरपीएफ कैंप में घुसने की कोशिश कर रहे थे, इस दौरान वहां तैनात संतरी ने उन्हें देख लिया और उनपर फायरिंग की. जिसके बाद दोनों आतंकवादी गोलियां चलाते हुए वहां से भाग गए. फरार दोनों आतंकवादियों की तलाश के लिए पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये दोनों कैंप के बाहर स्थित एक बिल्डिंग में छिपे हुए हैं. सुरक्षाबलों ने उस बिल्डिंग को घेर लिया है. जवानों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी जारी है. इस मुठभेड़ में आतंकियों की गोली से घायल हुए एक जवान के शहीद होने की खबर है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.