live
S M L

सीएम योगी के आवास के पास ली सेल्फी तो हो सकती है जेल

अगर आपने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के आसपास सेल्फी ली तो आपको जेल जाना पड़ सकता है

Updated On: Dec 21, 2017 09:46 AM IST

FP Staff

0
सीएम योगी के आवास के पास ली सेल्फी तो हो सकती है जेल

अगर आपने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के आसपास सेल्फी ली तो आपको जेल जाना पड़ सकता है. सीएम आवास 5 कालिदास मार्ग पर स्थित है. बुधवार को 5 कालीदास मार्ग जाने वाली सड़क पर एक बैनर लगाया गया. जिसमें लिखा है कि इस वीआईपी इलाके में फोटो या सेल्फी लेना लेना अपराध की श्रेणी में आता है. जो यहां ऐसा करते पकड़े गए, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

वहीं इस पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा है. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, 'ये उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए नए साल का तोहफा है. सेल्फी लेने पर यूपीकोका लग सकता है!' साथ ही अखिलेश ने ये भी कहा कि सरकार को डायल 100 और 1090 इमरजेंसी नंबर्स पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. तभी जाकर लॉ एंड आर्डर सुधरेगा.

गौरतलब है कि जहां इस बैनर को लगाया है उसे बीएसपी सुप्रीमो मायावती के शासन काल के दौरान बनवाया गया था. आम आदमी को इस रास्ते का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं थी. लेकिन जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने तब इस रास्ते को आम लोगों के लिए खोल दिया गया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi