live
S M L

ताजमहल का टिकट 50 रुपए से बढ़कर 250 रुपए हुआ

अभी तक घरेलू पर्यटक 50 रुपए और विदेशी पर्यटक 1100 रुपए में ताजमहल का दीदार करते थे. लेकिन अब देशी पर्यटकों को 250 रुपए और विदेशी पर्यटकों को 1300 रुपये प्रति टिकट देने होंगे

Updated On: Dec 09, 2018 09:40 PM IST

FP Staff

0
ताजमहल का टिकट 50 रुपए से बढ़कर 250 रुपए हुआ

मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार अब महंगा हो गया है. 10 दिसंबर से ताजमहल का टिकट महंगा हो जाएगा. पहले ताजमहल देखने के लिए भारतीय लोगों को 50 रुपए देने होते थे और विदेशी नागरिकों को 1100 रुपए चुकाने होते थे. 10 दिसंबर से लागू नई व्यवस्था के अंतर्गत अब घरेलू पर्यटकों को 250 रुपए चुकाने पड़ेंगे, जबकि विदेशी नागरिकों को अब 1300 रुपए देने होंगे.

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा ताजमहल पर भीड़ के प्रबंधन के लिए इस नई टिकट व्यवस्था को लागू किया जा रहा है. अभी तक घरेलु पर्यटक 50 रुपए और विदेशी पर्यटक 1100 रुपए में ताजमहल का दीदार करते थे. लेकिन अब देशी पर्यटकों को 250 रुपए और विदेशी पर्यटकों को 1300 रुपये प्रति टिकट देने होंगे.

हालांकि मौजूदा 50 रुपए का टिकट भी लागू रहेगा. लेकिन ये सिर्फ चमेली फर्श से ऊपर वाले मार्बल प्लेटफॉर्म तक ही इस्तेमाल किया जा सकेगा. 200 रुपए का शुल्क शाहजहां और मुमताज की कब्रों वाले मुख्य गुम्बद तक जाने के लिए लगाया गया है. बढ़ी हुई कीमतें सोमवार से से लागू हो जाएंगी. शाहजहां-मुमताज की कब्रें देखने के लिए गुंबद के अंदर जाने वाले गेट पर ही बैरियर लगाया जाएगा. यहीं पर अतिरिक्त टिकट की जांच होगी.

ये भी पढ़ें:

ताजमहल के लिए तैयार किए गए विजन डॉक्यूमेंट को सार्वजनिक करे यूपी सरकार: SC

राष्ट्रीय बजरंग दल की महिलाओं ने ताज महल में की आरती और छिड़का गंगाज

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi