live
S M L

स्विस कपल हमलाः अखिलेश यादव ने पूछा- कहां है एंटी रोमियो दस्ता

आगरा के फतेहपुर सीकरी में रविवार को स्विटजरलैंड से आए कपल के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की. उन्हें हॉकी और डंडों से पीट-पीट कर लगभग अधमरा कर दिया गया

Updated On: Oct 26, 2017 01:54 PM IST

FP Staff

0
स्विस कपल हमलाः अखिलेश यादव ने पूछा- कहां है एंटी रोमियो दस्ता

आगरा के फतेहपुर सीकरी में स्विस कपल पर हमला होने के बाद यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि 'अब कहां है एंटी रोमियो दस्ता? बदमाश सेल्फी लेने के बहाने स्विटजरलैंड के एक कपल को पीटते हैं, यह दस्ता नहीं दिखता है.'

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में क्राइम और लूट के मामलों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है.

वहीं उनके इस बयान के थोड़ी देर बाद यूपी पुलिस ने एक बदमाश के गिरफ्तार होने की सूचना दी. यूपी पुलिस के एडीजी क्राइम सी प्रकाश ने मीडिया को बताया कि राजस्थान बॉर्डर के पास मामले के एक आरोपियों को पकड़ा गया है.

आगरा के फतेहपुर सीकरी में रविवार को स्विटजरलैंड से आए कपल के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की. उन्हें हॉकी और डंडों से पीट-पीट कर लगभग अधमरा कर दिया गया.

स्विटजरलैंड के लुजाने के रहने वाले 24 साल के क्यून्टीन जेर्मी क्लॉर्क अपनी गर्लफ्रेंड मेरी ड्रोज के साथ 30 सितंबर को भारत आए थे. टाइम्स ऑफ इंडिया पर छपी खबर के मुताबिक, कपल फतेहपुर सीकरी रेलवे स्टेशन के पास घूम रहे थे, तभी एक गुट ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया.

दिल्ली में अस्पताल में भर्ती क्लॉर्क ने बताया कि पहले तो उन लोगों ने कमेंट पास किए, जो हमें समझ नहीं आए. इसके बाद उन लोगों ने हमें जबरदस्ती रोका ताकि वो मेरी के साथ सेल्फी ले सकें.

इधर विदेश मंत्रालय के अधिकारी दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल पहुंचकर स्विस नागरिक का हाल ले रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi