एक ओर जहां उत्तर प्रदेश में योगी सरकार टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रयासों में जुटी है. वहीं दूसरी ओर राज्य में घूमने-फिरने आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा भी गंभीर विषय बनी हुई है. आगरा के फतेहपुर सीकरी में रविवार को स्विटजरलैंड से आए कपल के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की. उन्हें हॉकी और डंडों से पीट-पीट कर लगभग अधमरा कर दिया गया.
स्विटजरलैंड के लुजाने के रहने वाले 24 साल के क्यून्टीन जेर्मी क्लॉर्क अपनी गर्लफ्रेंड मेरी ड्रोज के साथ 30 सितंबर को भारत आए थे. टाइम्स ऑफ इंडिया पर छपी खबर के मुताबिक, कपल फतेहपुर सीकरी रेलवे स्टेशन के पास घूम रहे थे, तभी एक गुट ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. दिल्ली में अस्पताल में भर्ती क्लॉर्क ने बताया कि पहले तो उन लोगों ने कमेंट पास किए, जो हमें समझ नहीं आए. इसके बाद उन लोगों ने हमें जबरदस्ती रोका ताकि वो मेरी के साथ सेल्फी ले सकें.
देखते ही देखते लोग इतने हिंसक हो गए कि उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. गुट ने क्लॉर्क को बुरी तरह से पीटा जिस कारण उसका स्कल (सिर) फ्रैक्चर हो गया और दिमाग में भी क्लॉट बन गया. उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि उसके कान पर भी गंभीर चोट आई है, जिस कारण उसकी सुनने की शक्ति भी प्रभावित हुई है. जबकि मेरी का हाथ टूट गया और उसे कई जगह चोटें भी आईं.
#BREAKING: Swiss couple attacked at Fatehpur Sikri, Agra. They were stalked, harassed & forced to take selfies | @pranshumisraa with details pic.twitter.com/0RGvDUldOe
— News18 (@CNNnews18) October 26, 2017
कपल ने बताया कि जब वो खून से लथपथ जमीन पर पड़े हुए थे, तब उनके आसपास से गुजरने वाले लोग उनका वीडियो बना रहे थे. क्लॉर्क ने बताया कि इतना सब होने के बावजूद हमला करने वाले युवक नहीं रुके, वो फोटो लेते रहे और मेरी के करीब जाने की कोशिश करते रहे. हमें सिर्फ इतना समझ आया वो लोग हमारे नाम और आगरा में हम कहां पर ठहरे हैं, ये जानना चाह रहे थे. उन्होंने हमसे किसी जगह चलने को कहा था. लेकिन हमने जाने से इनकार कर दिया. इसके कुछ ही देर बाद मुझपर पत्थर और डंडे बरसने लगे. जब मेरी बीच में आई, तो उसे भी नहीं छोड़ा गया.
मेरी ने बताया कि पहले मुझे लगा कि युवक महिला पर हाथ नहीं उठाएंगे. लेकिन मैं गलत थी. उन लोगों ने हम दोनों पर पत्थर फेंके. मुझे पीठ, कंधे और हाथ में चोट आई. मुझे अभी भी समझ नहीं आ रहा, हम पर हमला क्यों हुआ. उन लोगों ने हमारा कोई समान भी नहीं लिया. वहीं एक स्थानीय पुलिस वाले का कहना है कि कपल किस कर रहा था. जिसने भीड़ को उकसाने का काम किया. हालांकि मेरी ने इस तरह की बातों से साफ इनकार किया है. और कहा है कि हम किस नहीं कर रहे थे.
वहीं आगरा के एसएसपी ने कहा है कि हमला करने वाले युवकों की पहचान कर ली गई है. उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा. इस मामले में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है और एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी इस घटना को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है मुझे अभी-अभी इस बारे में पता चला है, मैंने यूपी सरकार से इस मामले में रिपोर्ट देने को कहा है.
I have just seen this. I have asked for a report from the State Government. / 1 https://t.co/NbJk4BF5iS via @TOICitiesNews
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) October 26, 2017
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.