अपने बयानों से हमेशा मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस से निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार भी उनके चर्चा के पीछे उनके बयान ही हैं. अय्यर फिलहाल पाकिस्तान के दौरे पर हैं.
Present situation in India is an aberration, In 1923 a man called VD Savarkar invented a word which doesn't exist in any religious text, 'Hindutva'. So first proponent of the two nation theory was ideological guru of those who are currently in power in India: MA Aiyar in Lahore pic.twitter.com/2C0ovEPRBI
— ANI (@ANI) May 7, 2018
लाहौर में अय्यर ने सोमवार को कहा कि भारत की वर्तमान स्थिति विचलित कर देने वाली है. किसी धार्मिक किताब में हिंदुत्व शब्द का जिक्र नहीं है. यह शब्द 1923 में वीडी सावरकर ने दिया था. अय्यर ने कहा कि जो लोग आज सत्ता में हैं वो दो राष्ट्र के सिद्धांत का समर्थन करने वाले सावरकर को अपना वैचारिक गुरु मानते हैं.
I referred to Jinnah as the Quaid e Azam & the hysterical Indian TV anchors are demanding to know how an Indian can go to Pakistan and say this. I know many Pakistanis who called MK Gandhi as Mahatma Gandhi, does that make them unpatriotic Pakistanis?: M S Aiyar in Lahore pic.twitter.com/gxqLUcEHLM
— ANI (@ANI) May 7, 2018
मणिशंकर अय्यर इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि मैंने जिन्ना को कायद-ए-आजम कहा था. जिसपर भारतीय टीवी एंकरों ने ये जानने की कोशिश की कि कैसे एक भारतीय पाकिस्तान जा कर यह बात कह सकता है. उन्होंने कहा कि मैं बहुत सारे पाकिस्तानियों को जानता हूं जो मोहनदास करमचंद गांधी को महात्मा गांधी कहा करते हैं. इसका मतलब तो यह नहीं हुआ कि वह राष्ट्रवादी पाकिस्तानी नहीं हैं.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में लगे जिन्ना की तस्वीर को लेकर जब देश में बवाल मचा हुआ था तब अय्यर ने पाकिस्तान में एक कार्यक्रम में जिन्ना को कायद-ए-आजम कहा था. उन्होंने कहा था कि एनडीए सरकार ने हिंदुत्व की अवधारणा पेश की है, कायद-ए-आजम की तस्वीर को सरकार के गुंडों ने यूनिवर्सिटी से हटवा दी है.
उनके इस बयान को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर जम कर हमला बोला. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और पाकिस्तान के बीच गजब की टेलीपैथी है. मणिशंकर अय्यर ने जिन्ना की तारिफ की है, समझ नहीं आता कि वो क्या करना चाहती है. उन्होंने कहा था कि मैं कांग्रेस से अपील करता हूं कि घरेलू चुनावों में विदेशी राष्ट्रों को शामिल न करे.
मणिशंकर अय्यर को कांग्रेस ने गुजरात चुनाव के समय पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान देने के कारण पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.