live
S M L

डोकलाम मुद्दे का हल होना दोनों देशों की परिपक्वता दिखाता है: चीन

भारत ने कहा कि सीमा क्षेत्र में शांति दोनों देशों के बीच बेहतर रिश्ते के लिए बेहद आवश्यक है

Updated On: Dec 13, 2017 04:28 PM IST

FP Staff

0
डोकलाम मुद्दे का हल होना दोनों देशों की परिपक्वता दिखाता है: चीन

दिल्ली में 11 दिसंबर को हुए भारतीय और चीनी विदेश मंत्री की मुलाकात में डोकलाम के मुद्दा पर चर्चा हुई.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि सुषमा स्वराज और वांग यी के बीच हुई इस मुलाकात में दोनों देशों ने यह माना कि डोकलाम का मुद्दा बेहतर रिश्ते के लिए एक चुनौती था जिसका कूटनीतिक बातचीत के जरिए जवानों को हटा कर समाधान कर लिया गया.

बेहतर रिश्ते के लिए सीमा पर शांति आवश्यक

चीनी विदेश मंत्री ने कहा कि इस मुद्दे के शांतिपूर्ण हल ने दोनों तरफ से राजनीतिक परिपक्वता को दर्शाया है. भारत ने भी इसपर अपनी सहमति जताई और कहा कि सीमा क्षेत्र में शांति दोनों देशों के बीच बेहतर रिश्ते के लिए बेहद आवश्यक है.

साथ ही विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच विवादों को एक-दूसरे की चिंताओं को ध्यान में रख कर हल किया जाना चाहिए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi