बढ़ते तनाव के चलते भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की सीरिया यात्रा टल गई है. विदेश मंत्री अगले सप्ताह सीरिया जाने वाली थीं. लेकिन वहां बढ़ते तनाव के कारण उनकी इस यात्रा को रद्द करना पड़ा है. यह घोषणा विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने की है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सीरियाई सरकार से विचार-विमर्श के बाद सुषमा की यात्रा की नई तारीखें तय की जाएंगी. उन्होंने बताया, ‘सीरिया के मौजूदा हालात के कारण विदेश मंत्री की उस देश की यात्रा टाल दी गई है. सीरियाई पक्ष से परस्पर विचार-विमर्श के बाद नई तारीखें तय की जाएंगी.’
EAM Sushma Swaraj's visit to Syria has been deferred due to the prevailing situation in that country. Fresh dates will be decided in mutual consultation with the Syrian side: Official spokesperson (File pic) pic.twitter.com/RB1nJftsUq
— ANI (@ANI) September 8, 2018
सुषमा स्वराज को 11 सितंबर से सीरिया और लेबनान की तीन दिन की यात्रा पर जाना था. सीरिया में गृह युद्ध जैसे हालात पैदा होने के बाद यह किसी भी भारतीय विदेश मंत्री की पहली सीरिया यात्रा होती.
भारत चाहता है शांति
खबरों के मुताबिक, रूसी लड़ाकू विमानों ने सीरिया के इदलीब प्रांत पर हमले शुरू कर दिए हैं. ईरान, रूस और तुर्की के नेताओं के बीच तेहरान में चल रही एक बैठक के बीच यह हमले शुरू हुए हैं. दक्षिणी सीरिया में उथल-पुथल भरे हालात से निपटने की साझा रणनीति तय करने के लिए तीनों देशों के नेता बैठक कर रहे हैं.
रूसी सेना ने अमेरिकी सेना को चेतावनी दी है कि वह दक्षिणी सीरिया में किसी सैन्य अभियान में शामिल नहीं हो. इस पर भारत सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील कर रहा है. वह उनसे ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाने का अनुरोध कर रहा है जिससे देश में हालात और बिगड़े.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.