रविवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज खाड़ी देश कतर और कुवैत की चार दिनों की यात्रा के लिए रवाना हो गई हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भारत अपने पड़ोसी देशों से संबंध बढाना चाहता है. ऐसे में द्विपक्षीय वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए विदेश मंत्री कुवैत और कतर की यात्रा पर गई हैं.
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार स्वराज 28 और 29 अक्टूबर को दो दिन कतर में रहेंगी. इसके बाद अक्टूबर 30 और 31 को कुवैत में रुकेंगी. यह इन दोनों ही देश में विदेश मंत्री के तौर पर उनकी पहली यात्रा है.
कतर यात्रा के दौरान सुषमा वहां के विदेश मंत्री और उप प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से मिलेंगी. वह कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से भी मिलेंगी. वह दोहा में भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगी.
कुवैत यात्रा के दौरान सुषमा वहां के विदेश मंत्री और उप प्रधानमंत्री शेख सबा अल खालिद अल सबा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगी. वह कुवैत के अमीर शेख सबा अल-अहमद अल-जबेर अल-सबा से भी मिलेंगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.