Update 11- UNGA में देश की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा 'पीएम मोदी ने 23 सितंबर को दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थकेयर स्कीम 'आयुष्मान भारत' देश में लॉन्च हो गई है. इस योजना के तहत 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपए तक का मेडिकल ट्रीटमेंट मुफ्त दिया जाएगा.'
World’s biggest healthcare scheme, 'Ayushman Bharat' has been launched in India by PM Modi on Sept 23. Under this scheme, 50 crore people will be given Rs. 5 lakhs per year for medical treatment: EAM Sushma Swaraj at #UNGA in New York pic.twitter.com/QpWSatJNRQ
— ANI (@ANI) September 29, 2018
Update 10- पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए संयुक्त राष्ट्रमहासभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान न केवल आतंकवाद फैलाने में कुशल है, बल्कि अपने कर्मों से इनकार करने में भी उसने विशेषज्ञता हासिल की है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में ही मिला था.
#WATCH: EAM Sushma Swaraj says at #UNGA, "our neighbouring nation is not only skilled in spreading terrorism, but have also gained expertise in refusing their deeds. The biggest example of this is that Osama Bin Laden was found in Pakistan" pic.twitter.com/l7BlXZH1ms
— ANI (@ANI) September 29, 2018
Update 9- सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपको आश्वस्त कर सकती हूं कि भारत आपको कभी विफल नहीं होने देगा. जिस गति से प्रधानमंत्री मोदी ने 2030 के लिए निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए काम शुरू किया है, यह दर्शाता है कि हम समय से पहले लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे. हम लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए बहुत अच्छी तरह से तैयार हैं.
I can assure you that India will never let you fail. The pace at which PM Modi has started work to fulfill the goals set for 2030 reflects that we will achieve the goals before time. We are very-well equipped to achieve the goals: EAM Sushma Swaraj at #UNGA in New York pic.twitter.com/jAVenNG6gN
— ANI (@ANI) September 29, 2018
Update 8-सुषमा स्वराज ने कहा कि इंडोनेशिया भूकंप और सुनामी से प्रभावित हुआ है. मैं, भारत की तरफ से, आपदा के लिए इंडोनेशिया सरकार और लोगों के प्रति शोक व्यक्त करती हूं. इस आपदा का सामना करने के लिए मैं इंडोनेशिया को भारत से पूर्ण समर्थन का आश्वासन देती हूं.
Indonesia has been affected by earthquake&tsunami. I, on behalf of India, express my condolence towards the govt&people of Indonesia for the disaster. To face this calamity, I assure Indonesia of full support from India: EAM Sushma Swaraj at United Nations General Assembly. #UNGA pic.twitter.com/24tl7H4W19
— ANI (@ANI) September 29, 2018
Update 7- सुषमा स्वराज ने कहा कि न्यूयॉर्क में 9/11 की घटना और मुंबई में 26/11 की घटना ने शांति की उम्मीदों को बर्बाद कर दिया. भारत इसका शिकार रहा है और भारत में आतंकवाद की चुनौती हमारे पड़ोसी देश के अलावा किसी और से नहीं आ रही है.
9/11 incident in New York & 26/11 incident in Mumbai ruined the expectations of peace. India has been a victim of this & the challenge of terrorism in India is coming from none other than our neighbouring nation: EAM Sushma Swaraj at #UNGA pic.twitter.com/Q2jniRTxlH
— ANI (@ANI) September 29, 2018
Update 6- ये मंच हम, हमारा और सबके लिए बना था. भारत नहीं चाहता कि इस मंच से कुछ देशों के ही हित साधने के निर्णय लिए जाएं. हमें सबका सहयोग लेकर सबके विकास हित लेने होंगे. गांधी जी ने कहा था कि जो व्यक्ति दूसरों की पीड़ा को अपना समझता है वहीं अच्छा इंसान है. पीड़ितों की कल्याण की भावना से हमें यह मंच चलाना होगा.
Update 5- सुषमा स्वराज ने कहा कि अमेरिका ने 9/11 के मास्टर माइंड को भले ही मार दिया हो लेकिन 26/11 का मास्टर माइंड पाकिस्तान में खुला घूम रहा है, चुनाव लड़ रहा है. स्वराज ने कहा कि वो भारत के खिलाफ जहर उगलता है और खुली धमकी देता है. पाकिस्तान की धरती पर खुले में घूम रहा हाफिज सईद टेरर फंडिंग में भी शामिल है.
Update 4- धीरे-धीरे यूएन के इस मंच का महत्व, गरिमा, उपयोगिता कम होती जा रही है. कहीं हमारा हश्र भी लीग ऑफ नेशन नहीं हो हमें इसका ध्यान रखना चाहिए.
Update 3- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिका को अपना दोस्त कहने वाले पाकिस्तान ने अपने यहां 9/11 हमले के मास्टर माइंड को छुपा रखा था. यह तो अमेरिका के खुफिया तंत्र, अमेरिकी सेना की उपलब्धि है कि उन्होंने ओसामा को सिर्फ खोजा ही नहीं बल्कि उसे पाकिस्तान में मारा भी.
Update 2- पाकिस्तान लोगों के मारने वालों की पैरवी करता है. भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करना पाकिस्तान की आदत बन गई है. पाकिस्तान ने यूएन में एक फर्जी तस्वीर दिखाकर भारत पर निशाना साधा था- सुषमा स्वराज
Update1- संयुक्त राष्ट्र महासभा में बोलते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत में सबसे बड़ी वित्तीय समावेशन योजना 'जन धन योजना' देश में शुरू की गई है. इस योजना के तहत 32,61,00,000 लोगों के बैंक खाते खोले गए हैं. इन लोगों ने बैंकों के दरवाजे भी नहीं देखे थे.
World's biggest financial inclusion scheme 'Jan Dhan Yojana' has been started in India. Under this scheme, bank accounts of 32,61,00,000 people have been opened. These people hadn't even seen the doors of banks: EAM Sushma Swaraj at United Nations General Assembly pic.twitter.com/AZJctIoYfB
— ANI (@ANI) September 29, 2018
देश की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधित किया. सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच से एक बार फिर आंतकवाद के साथ-साथ वैश्विक समरसता का मुद्दा उठाया. सुषमा ने ट्वीट कर भाषण के बारे में बताया था. उनका बयान ऐसे समय में आ रहा है जब भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते एक बार फिर से तल्ख हैं. 10 दिन पहले बीएसएफ के एक जवान की पाकिस्तान ने बर्बरतापूर्वक हत्या कर दी थी. पाक सैनिकों ने शव के साथ भी बर्बरता की थी.
इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के साथ बैठक रद्द कर दी थी. यह बैठक कश्मीर में पुलिसकर्मियों को अगवा किए जाने और बुरहान वानी पर स्टांप जारी किए जाने के विरोध में रद्द की गई थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.