पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में घुसकर आतंकी ट्रेनिंग कैंपों को नष्ट करने के सर्जिकल स्ट्राइक के दो साल पूरे होने पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इशारों-इशारे में पाकिस्तान के खिलाफ फिर बड़ी कार्रवाई होने की बात कही है.
यूपी के मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा, 'हमारे बीएसएफ का एक जवान, अभी उसके साथ जिस तरीके से बदसलूकी की है पाकिस्तान ने, शायद आपने देखा होगा. कुछ हुआ है. मैं बताऊंगा नहीं. हुआ है, ठीक-ठाक हुआ है. विश्वास रखना बहुत ठीक-ठाक हुआ है. दो-तीन दिन पहले, और आगे भी देखिएगा क्या होगा.'
#WATCH: HM says,"Hamare BSF ka ek jawan,abhi uske saath jis tarike se badsalooki ki hai Pak ne, shayad aapne dekha hoga.Kuch hua hai,main bataoonga nahi. Hua hai, theek thaak hua hai, vishwaas rakhna bahut theek thaak hua hai, 2-3 din pehle.Aur aage bhi dekhiega kya hoga." (28.9) pic.twitter.com/fZbTmrbRUh
— ANI (@ANI) September 29, 2018
Hamare BSF ka ek jawan, abhi uske saath jis tarike se badsalooki ki hai Pakistan ne, shayad aapne dekha hoga. Kuch hua hai, main bataoonga nahi. Hua hai, theek thaak hua hai, vishwaas rakhna bahut theek thaak hua hai, 2-3 din pehle. Aur aage bhi dekhiega kya hoga: Home Min (28.9) pic.twitter.com/zqNpjWSCqW
— ANI UP (@ANINewsUP) September 29, 2018
गृह मंत्री ने कहा, ' मैंने अपने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के जवानों को कहा था, पड़ोसी है, पहली गोली मत चलाना, लेकिन एक भी गोली अगर उधर से चल जाती है तो फिर अपनी गोलियों को मत गिनना.'
Maine apne Border Security Force ke jawanon ko kaha tha, padosi hai, pehli goli matt chalana, lekin ek bhi goli agar udhar se chal jaati hai to phir apni goliyon ko matt gin'na: Home Minister (28.9) pic.twitter.com/62PgHEPRkm
— ANI UP (@ANINewsUP) September 29, 2018
गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के एलओसी पर पिछले दिनों बीएसएफ के जवान नरेंद्र सिंह की बर्बरतापूर्ण हत्या के संदर्भ में यह टिप्पणी की. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाला से कहा कि पाकिस्तान को भारी जवाबी कार्रवाई में काफी नुकसान पहुंचा है.
शुक्रवार को बीएसएफ के महानिदेशक के के शर्मा ने भी कहा कि उनके जवान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाल में अपने साथी के मारे जाने का बदला लेने के लिए दुश्मन के खिलाफ उचित समय का इंतजार कर रहे हैं.
30 सितंबर को रिटायर होने जा रहे शर्मा ने यह भी स्वीकार किया कि हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) की कार्रवाई में मारे गए थे. उन्होंने कहा कि जवान के सीने में 3 गोलियां मारी गईं, उन्हें बाड़ के दूसरी तरफ खींचकर ले जाया गया, उनके पैर बांध दिए गए और शव को क्षत-विक्षत कर दिया गया.
क्या है सर्जिकल स्ट्राइक?
भारतीय स्पेशल कमांडोज ने 28 और 29 सितंबर, 2016 की आधी रात पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. इस हमले में आंतकियों के कई ट्रेनिंग कैंपों और लॉन्च पैड को तहस-नहस कर दिया था. इस सैन्य कार्रवाई में कई आतंकी भी मारे गए थे जो सीमा पार भारत में घुसने की फिराक में यहां जुटे हुए थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.