सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुडा के बयान पर अब सेनाध्यक्ष बिपिन रावत का बयान आया है. उनका कहना है कि वह हुडा के शब्दों की इज्जत करते हैं. बिपिन रावत ने कहा, 'यह एक व्यक्ति की अपनी निजी धारणा है इसलिए इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. वह उन प्रमुख व्यक्तियों में शामिल हैं जिन्होंने इस ऑपरेशन का संचालन किया इस वजह से मैं उनके शब्दों का बहुत सम्मान करता हूं.'
Army Chief on General (retired)DS Hooda's remark 'I think there was too much hype over surgical strike': These are individual person's perceptions so let's not comment on them.He was one of the main persons involved in conduct of these operations so I respect his words very much. pic.twitter.com/LSPWiZomQp
— ANI (@ANI) December 8, 2018
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कबूला है कि मुंबई आतंकी हमले के पीछे लश्कर के आतंकियों का हाथ था, लेकिन भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत का कहना है कि सभी को पता है कि मुंबई आतंकी हमला किसने किया. साथ ही उन्होंने बुलंदशहर हिंसा मामले में जितेंद्र मलिक के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश पुलिस का सहयोग करने की बात भी कही.
Army Chief on reports that Pak PM admitted that Mumbai attack was perpetrated by Pak terror group LeT: We know who did it. I don't think we have to get anymore statement from anybody. Int'l community knows who did it.Acceptance is good but even without it,we knew who had done it. pic.twitter.com/wAlINVsijW
— ANI (@ANI) December 8, 2018
बता दें कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी Pok में छिपकर बैठे आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के करीब दो साल बाद रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हूडा ने इसे लकेर एक बड़ा बयान दिया था. उनका मानना है कि इस मामले को जरूरत से ज्यादा तूल दिया गया. जरूरत से ज्यादा इसे सबके सामने लाया गया. हूडा ने कहा था, मुझे लगता है कि इस मामले को जरूरत से ज्यादा तूल दिया गया. सेना का ऑपरेशन जरूरी था और हमें यह करना था. अब इस पर इतनी राजनीति हुई, यह सही है या गलत, यह तो हमें राजनेताओं से पूछना चाहिए.
डी एस हुड्डा ने कहा था कि सफलता पर शुरुआती खुशी स्वाभाविक है लेकिन अभियान का लगातार प्रचार करना अनुचित है. वहीं डी एस डुडा के बयान पर GOC Northern Command के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा- सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कुछ ज्यादा ही शोर मचाया जा रहा है. सर्जिकल स्ट्राइक आर्मी के पास उपलब्ध ऑप्शन्स में से एक है. इसका देश पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. हम काफी हद तक आतंकवाद को रोकने में सक्षम हुए हैं.
GOC Northern Command, Lt Gen Ranbir Singh on General (retired)DS Hooda's remark 'I think there was too much hype over surgical strike': Surgical strike is one of the options available to Army. It had a positive effect on country,we’ve been able to curb terrorism to a great extent pic.twitter.com/yL2DkwwSiT
— ANI (@ANI) December 8, 2018
बता दें कि पूर्व सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने इस साल सितंबर में बताया था कि भारतीय सेना 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक के लिए जून 2015 से ही तैयारी कर रही थी. इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि जवानों को साफ संदेश दिया गया था कि यहां असफलता की जगह नहीं है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.