भारत के नियंत्रण रेखा के पार हवाई हमले करने और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी शिविरों को नष्ट करने के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मंगलवार को एक आपात बैठक बुलाई है. बैठक में उच्च स्तरीय पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा स्थिति पर चर्चा करने के बाद कुरैशी प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात करेंगे. सूत्रों ने बताया कि कुरैशी ने विचार-विमर्श के लिए विदेश कार्यालय में ‘आपात बैठक’ बुलाई है.
नई दिल्ली में सूत्रों ने बताया कि माना जा रहा है कि भारत ने मंगलवार को तड़के पाकिस्तान के अंदर हवाई हमला किया और आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. सूत्रों ने बताया कि भारतीय वायुसेना के विभिन्न लड़ाकू विमानों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में पाकिस्तान स्थित कई आतंकवादी समूहों के शिविरों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया. इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने आरोप लगाया था कि भारतीय वायुसेना ने मुजफ्फराबाद सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) का उल्लंघन किया है.
सेना की मीडिया शाखा अंतर-सेवा जन संपर्क (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया है, 'भारतीय वायुसेना के विमान मुजफराबाद सेक्टर से घुसे. पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से समय पर और प्रभावी जवाब मिलने के बाद वह जल्दबाजी में अपने बम गिरा कर बालाकोट के करीब से बाहर निकल गए। जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.'
उन्होंने लिखा है, 'भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी वायुसेना ने तुरंत जवाब दिया. भारतीय विमान लौट गए.' इस बीच पाकिस्तानी मीडिया ने खबर दी है कि भारत सरकार ने घरेलू दबाव के कारण एक प्रतीकात्मक घुसपैठ की. इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री इमरान खान की प्रतिक्रिया सामने नही आई है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.