सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के मुजफ्फरपुर रेप कांड पर गुरुवार को स्वतः संज्ञान लेते हुए मामले की सुनवाई की. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए केंद्र और बिहार सरकार को नोटिस को जारी किया है. साथ ही कोर्ट ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को भी नोटिस जारी किया है. इसके अलावा कोर्ट ने मीडिया से भी पीड़ितों की पहचान उजागर न करने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि नाबालिग रेप पीड़िता का इंटरव्यू न लिया जाए.
Supreme Court took suo moto cognizance of #Muzaffarpur shelter home case. Court issued notice to Bihar Govt and Centre and sought a detailed reply from them pic.twitter.com/xb09Q1PeQh
— ANI (@ANI) August 2, 2018
बिहार में बंद
मुजफ्फरपुर रेप कांड को लेकर गुरुवार को बिहार में बंद भी बुलाया गया है. बंद का समर्थन सीपीआई, सीपीआई-एमएल, सीपीएम, आरजेडी, एचएएम, कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों और कई जनसंगठनों ने किया है. सभी बिहार के मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं और बिहार सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफा देने की मांग कर रहे हैं.
मुजफ्फरपुर के शेल्टर होम में बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाओं के विरोध में गुरुवार को वामदल ने बिहार बंद का ऐलान किया है. इस बंद का समर्थन आरजेडी ने भी किया है. बिहार बंद की पूर्व संध्या पर पटना से सटे इलाकों में सैकड़ों आरजेडी समर्थकों ने मशाल जुलूस निकाला. पार्टी कार्यकर्ताओं ने मांग उठाई कि महिला उत्पीड़न और अपराध को लेकर राष्ट्रपति को संज्ञान लेना चाहिए.
सीबीआई कराएगी फॉरेंसिक जांच
सीबीआई इस मामले में गहन फॉरेंसिक जांच कराएगी. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. सीएफएसएल की एक टीम जल्द ही मुजफ्फरपुर जाकर शेल्टर होम से फॉरेंसिक नमूने इकट्ठा करेगी. अधिकारियों ने बताया कि पीड़िताओं के बयानों का इस्तेमाल कर समझने की कोशिश की जाएगी कि अपराध को कैसे अंजाम दिया गया और फिर इस ब्योरे का इस्तेमाल आरोपियों पर मुकदमा चलाने के लिए किया जाएगा. सीबीआई पीड़िताओं के बयान दर्ज करने के लिए मनोवैज्ञानिकों की मदद ले सकती है. कुछ पीड़िताओं की उम्र महज छह-सात साल है.
क्या है मामला
बिहार सरकार के पैसे पर चलने वाले इस एनजीओ के प्रमुख ब्रजेश ठाकुर हैं. शेल्टर होम की करीब 30 लड़कियों से कथित तौर पर बलात्कार किया गया है. मुख्य आरोपियों में ब्रजेश ठाकुर का भी नाम शामिल है. सीबीआई उन डॉक्टरों और फॉरेंसिक विशेषज्ञों के भी बयान दर्ज करेगी और उनसे सबूत इकट्ठा करेगी जिनकी सेवाएं पुलिस ने अपनी जांच के दौरान ली थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.