सुप्रीम कोर्ट ने रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक लिमिटेड को 135 घर खरीदारों के पैसे वापस करने के निर्देश दिए हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर अनुसार मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि सुपरटेक लिमिटेड दो किश्तों में खरीदारों के पैसे लौटा सकती है. पीठ के निर्देशानुसार कंपनी को अगले पांच सितंबर तक सात करोड़ रुपए जमा करने हैं. वहीं शेष बचे 13 करोड़ रुपए नवंबर अंत तक जमा की जानी है. बता दें कि खरीदारों के भुगतान में हुई देरी की भरपाई के मद्देनजर उन्हें ये पैसे 12 प्रतिशत की इंटरेस्ट रेट पर मिलेंगे.
बता दें कि इन 135 घर खरीदारों में से 24 खरीदारों ने 14 प्रतिशत इंटरेस्ट रेट की मांग की थी. लेकिन सभी को 12 प्रतिशत का इंटरेस्ट ही मिला. कोर्ट ने कहा है कि इस मसले पर वह उन 24 खरीदारों से बात करेगी.
इन घर खरीदारों ने सुपरटेक की इमराल्ड टॉवर्स परियोजना के तहत घर बुक किया था लेकिन साल 2014 में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने नोएडा अथॉरिटी को सेक्टर 93A की इमराल्ड कोर्ट कॉम्प्लेक्स को गिराने का निर्देश दिया. कोर्ट के फैसले अनुसार कॉमप्लेक्स के बिल्डर गैर कानूनी तरीके से निर्माण करवा रहे थे. हालांकि बाद में कोर्ट ने अपने इस फैसले को वापस ले लिया और बिल्डर को फ्लैट के खरीददारों को उनके पैसे वापस करने का निर्देश दिया.
कंपनी को इन्हें 35 करोड़ रुपए देने थे. जिसमें से 15 करोड़ वह जमा कर चुकी है. बचे 20 करोड़ रुपए उसे इसी साल के नवंबर महीने तक जमा करनी है.
बता दें कि कोर्ट ने पिछले वर्ष अगस्त में ही सुपरटेक को 10 करोड़ रुपए जमा करने को कहा था ताकि उसकी इमराल्ड टावर्स परियोजना से बाहर निकलने वाले निवेशकों को मूल राशि का भुगतान किया जा सके.
इस वीडियो में कराची के मामा बेबी केयर स्कूल के छात्रों को बॉलीवुड गाने-फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, की धुन पर नाचते हुए देखा गया है
ऐसा माना जा रहा है कि इस पूरे हमले की योजना एक पाकिस्तानी नागरिक कामरान ने बनाई थी जो जैश ए मोहम्मद का सदस्य है
15 फरवरी के दिन ही अमिताभ की पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ रिलीज हुई थी
RP-SG Sports honour Awards शनिवार को आयोजित होना था, कोहली की फाउंडेशन की है भागीदारी
ओ पन्नीरसेल्वम ने कहा, एक-दो दिन में अच्छा, सद्भावपूर्ण फैसला ले लिया जाएगा, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद और पार्टी की प्रदेश इकाई की अध्यक्ष टी. सुंदरराजन ने यकीन जाहिर किया कि राज्य में प्रभावशाली गठबंधन किया जाएगा