सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के पुलिस महानिदेशक पद का कार्यभार संभाल रहे दिलबाग सिंह अपने पद पर बने रहेंगे. कोर्ट ने कहा है कि कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह इस विषय पर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के कोई फैसला करने तक अपने पद पर बने रहेंगे.
चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की बेंच ने कहा कि कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह इस पद पर बने रहेंगे. बेंच ने यूपीएससी से कहा कि राज्य में पुलिस प्रमुख नियुक्त किए जा सकने वाले वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की उपयुक्तता पर चार हफ्तों के अंदर वह फैसला दे.
बता दें कि दिलबाग सिंह को प्रदेश के पूर्व पुलिस प्रमुख एसपी वैद्य की जगह कार्यवाहक पदभार दिया गया है.
कोर्ट के फैसले के अनुसार, राज्य सरकार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक लिस्ट यूपीएससी को सौंपनी है जो उनकी उपयुक्तता की जांच कर तीन नामों को शॉर्टलिस्ट करेगा.
जम्मू-कश्मीर सरकार ने कोर्ट से उसके पुराने आदेश में संशोधन करने का अनुरोध किया था. पुराने आदेश के तहत अंतिम तीन नामों में से किसी को राज्य पुलिस प्रमुख नियुक्त करने से पहले यूपीएससी की इजाजत लेनी आवश्यक थी.
बता दें कि छह सितंबर को जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एस पी वैद्य का ट्रांसफर कर दिया गया था. उनका तबादला ट्रांसपोर्ट विभाग में हो गया है. वह अब ट्रांसपोर्ट कमिश्नर का पदभार संभालेंगे. उनकी जगह दिलबाग सिंह को नया डीजीपी नियुक्त किया गया. दिलबाग सिंह 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
खबरें आई थीं कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक, जम्मू-कश्मीर में पुलिसकर्मियों के परिवार वालों के हो रहे अपहरण के चलते एसपी वैद्य से नाराज चल रहे थे. ऐसे में हो सकता है कि उन्होंने इस तरह का फैसला लिया हो. हाल ही में घाटी में पुलिसकर्मियों के परिवारवालों को आतंकियों से छुड़ाने के बदले एक आतंकी के पिता को छोड़ा गया था. माना जा रहा है कि केंद्र सरकार इससे खुश नहीं थी, जिसके बाद पुलिस विभाग के आला अधिकारियों में फेरबदल किया गया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.