live
S M L

तीन तलाक पर हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील करेगा बोर्ड

सिर्फ सुप्रीम कोर्ट का फैसला मामले में अहमियत रखता है

Updated On: Dec 08, 2016 10:56 PM IST

IANS

0
तीन तलाक पर हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील करेगा बोर्ड

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने गुरुवार को कहा कि वह तीन तलाक पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील करेगा.

एआईएमपीएलबी के सदस्य कमाल फ़ारूकी ने कहा, ‘यह अदालत की टिप्पणी है और मैं नहीं जानता कि यह किस संदर्भ में की गई है.

अगर मान लें कि यह एक फैसला है तो भी यह किसी महत्व का नहीं है. क्योंकि पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट के सामने विचाराधीन है’.

उन्होंने कहा, ’हमने सुप्रीम कोर्ट के सामने हलफनामा दायर किया है और तीन तलाक पर अपनी राय रखी है’

फारूकी ने कहा, ‘यह सिर्फ मुस्लिमों का सवाल नहीं है, यह सभी धार्मिक संस्थाओं के लिए है. जिन्हें हमारे संविधान में अपने धर्म और उसमें विश्वास रखने की गारंटी दी गई है. इसलिए सिर्फ सुप्रीम कोर्ट का फैसला मामले में अहमियत रखता है'.

फारूकी ने हाईकोर्ट की टिप्पणी ‘एक समुदाय के पर्सनल लॉ को संविधान से ऊपर नहीं रखा जा सकता, पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जताई’

उन्होंने कहा, ‘न्यायमूर्ति के सम्मान के साथ कहना चाहूंगा कि यह वही संविधान है जो मुझे सुरक्षा के साथ अपने धर्म का पालन करने की आजादी देता है’.

एआईएमपीएलबी के एक दूसरे मेंबर खालिद रशीद फिरंगी महली ने भी तीन तलाक का बचाव किया.

उन्होंने कहा कि 'बोर्ड हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ अपील दायर करने पर विचार कर रहा है. तीन तलाक मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और हमारे धर्म का अटूट हिस्सा है’.

लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह के नायब इमाम फिरंगी महली ने कहा, ‘20 करोड़ मुस्लिम आबादी में यदि 8-10 मामले तीन तलाक के पूरे देश से आते हैं. इसका यह मतलब नहीं इस कानून को खत्म कर देना चाहिए या बदल देना चाहिए’.

उन्होंने कहा, ‘हमारी कानूनी समिति फैसले को पढ़ रही है और हम इसके खिलाफ अपील करेंगे‘.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi