ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने गुरुवार को कहा कि वह तीन तलाक पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील करेगा.
एआईएमपीएलबी के सदस्य कमाल फ़ारूकी ने कहा, ‘यह अदालत की टिप्पणी है और मैं नहीं जानता कि यह किस संदर्भ में की गई है.
अगर मान लें कि यह एक फैसला है तो भी यह किसी महत्व का नहीं है. क्योंकि पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट के सामने विचाराधीन है’.
उन्होंने कहा, ’हमने सुप्रीम कोर्ट के सामने हलफनामा दायर किया है और तीन तलाक पर अपनी राय रखी है’
फारूकी ने कहा, ‘यह सिर्फ मुस्लिमों का सवाल नहीं है, यह सभी धार्मिक संस्थाओं के लिए है. जिन्हें हमारे संविधान में अपने धर्म और उसमें विश्वास रखने की गारंटी दी गई है. इसलिए सिर्फ सुप्रीम कोर्ट का फैसला मामले में अहमियत रखता है'.
फारूकी ने हाईकोर्ट की टिप्पणी ‘एक समुदाय के पर्सनल लॉ को संविधान से ऊपर नहीं रखा जा सकता, पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जताई’
उन्होंने कहा, ‘न्यायमूर्ति के सम्मान के साथ कहना चाहूंगा कि यह वही संविधान है जो मुझे सुरक्षा के साथ अपने धर्म का पालन करने की आजादी देता है’.
एआईएमपीएलबी के एक दूसरे मेंबर खालिद रशीद फिरंगी महली ने भी तीन तलाक का बचाव किया.
उन्होंने कहा कि 'बोर्ड हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ अपील दायर करने पर विचार कर रहा है. तीन तलाक मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और हमारे धर्म का अटूट हिस्सा है’.
लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह के नायब इमाम फिरंगी महली ने कहा, ‘20 करोड़ मुस्लिम आबादी में यदि 8-10 मामले तीन तलाक के पूरे देश से आते हैं. इसका यह मतलब नहीं इस कानून को खत्म कर देना चाहिए या बदल देना चाहिए’.
उन्होंने कहा, ‘हमारी कानूनी समिति फैसले को पढ़ रही है और हम इसके खिलाफ अपील करेंगे‘.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.