सुप्रीम कोर्ट के 4 वरिष्ठ जजों और चीफ जस्टिस के बीच छिड़े विवाद को सुलझाने की तमाम कोशिशें जारी हैं. बार काउंसिल ऑफ इंडिया का प्रतिनिधिमंडल नाराज चल रहे जजों से मुलाकात कर रहा है. इसके अलावा दिल्ली बार एसोसिएशन ने इस मुद्दे को लेकर कहा है कि यह अपने आप में पहली तरह की घटना थी और हमारे लिए एक काला दिन था. चीफ जस्टिस को इन मामलों को पहले ही देख लेना था. उन्हें चीजों को संभालने के लिए बैठक बुला लेनी चाहिए थी.
This was a first of its kind incident & a black day for us. The Chief Justice of India should have looked into the matter beforehand. He should have called a meeting to handle things: Delhi Bar Association #SupremeCourt pic.twitter.com/j6XyXypwr2
— ANI (@ANI) January 14, 2018
दिल्ली बार एसोसिएशन ने यह भी कहा है कि अगर 7-10 दिनों में इस मामले का हल नहीं होता, तो हम देश के सभी बार एसोसिएशनों को बुला कर विचार-विमर्श करेंगे लोगों को जागरूक बनाने के लिए सड़कों पर उतरेंगे.
If the matter isn't resolved in 7-10 days, we will call all the Bar Associations of India, hold discussions with them and take to the streets, if it comes to that, in order to make people aware: Delhi Bar Association #SupremeCourt pic.twitter.com/YzXxPisPLm
— ANI (@ANI) January 14, 2018
इसके अलावा रविवार को कोऑर्डिनेशन कमिटी ऑफ ऑल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशन ने कहा कि हम मानते हैं कि भारत के चीफ जस्टिस को कोर्ट को क्रम में रखना चाहिए और 4 वरिष्ठ जस्टिसों की शिकायतों को चीफ जस्टिस द्वारा तुरंत संबोधित किया जाना चाहिए था.
बार एसोसिएशन ने यह भी कहा कि भारत के लोगों को इस पवित्र संस्थान में बड़ा विश्वास है और यह विश्वास किसी भी कीमत पर कम नहीं होना चाहिए.
We request Hon Chief Justice of India & all other judges of Supreme Court to put their house in order. We believe this incident occurred in absence of any legal mechanism to resolve such issues: Co-ordiantion Committee of All District Court Bar Associations of Delhi #SupremeCourt
— ANI (@ANI) January 14, 2018
बार एसोसिएशन ने चीफ जस्टिस और सुप्रीम कोर्ट के सभी अन्य जस्टिसों से अनुरोध किया है कि वे अपने मुद्दे को व्यवस्थित करें. एसोसिएशन का कहना है कि कानूनी तंत्र की कमी के कारण यह घटना हो गई.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.