सुप्रीम कोर्ट के 4 वरिष्ठ जजों और चीफ जस्टिस के बीच छिड़े विवाद को सुलझाने की तमाम कोशिशें जारी हैं. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा से मुलाकात की.
Supreme Court Bar Association (SCBA) President Vikas Singh met Chief Justice of India Dipak Misra at his residence (File pic- Dipak Misra) pic.twitter.com/QJKLC0sriW
— ANI (@ANI) January 14, 2018
इससे पहले बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार सुबह जस्टिस चेलमेश्वर से उनके आवास पर मुलाकात की. इस प्रतिनिधिमंडल के अलावा जस्टिस नागेश्वर राव और जस्टिस एसए भोबडे ने भी जस्टिस चेलमेश्वर से मुलाकात की.
Bar Council of India delegation leaves after meeting Justice Chelameswar, member says 'will react after meeting Chief Justice of India & other three judges in the evening' pic.twitter.com/G2bGdXyn74
— ANI (@ANI) January 14, 2018
बार काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों की जस्टिस चेलमेश्वर से मुलाकात लगभग एक घंटे तक चली. इस मुलाकात के दौरान क्या बातचीत हुई इसकी जानकारी काउंसिल के सदस्यों ने नहीं दी है. मीडिया के सवालों पर सदस्यों ने कहा कि वे चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा और नाराज चल रहे 3 और सदस्यों से मुलाकात के बाद शाम में मीडिया से इस बारे में बात करेंगे.
We have been told that there is no crisis. It is an internal matter which will be resolved soon. I am sure a solution will be found in 2-3 days: Manan Mishra, Bar Council of India Chairperson after Bar Council delegation's meeting with Justice Chelameswar #SupremeCourt pic.twitter.com/nijf9aAgoX
— ANI (@ANI) January 14, 2018
इसी बीच बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने कहा है कि हमें बताया गया है कि कोई संकट नहीं है. यह एक आंतरिक मामला है, जिसे शीघ्र ही सुलझा लिया जाएगा. मुझे यकीन है कि समाधान 2-3 दिनों में निकल जाएगा.
Credibility of SC has been ruined,to what extent I don't need to say, we all know. This faith needs to reinvented, all judges are of very high integrity but saying only we should get all cases and not others is wrong, ye kya rewari bat rahi hai?: Justice(Retd) RS Sodhi pic.twitter.com/1s1n3dkw5u
— ANI (@ANI) January 14, 2018
वहीं रिटायर्ड जस्टिस आर.एस. सोढ़ी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की विश्वसनीयता को चोट पहुंची है. इसे फिर से बहाल किए जाने की जरूरत है. सभी जज बेहद समझदार हैं, लेकिन यह कहना कि सभी केस हमें ही मिलने चाहिए और दूसरे लोगों को नहीं मिलने चाहिए, यह गलत है. ये क्या रेवड़ी बंट रही है.
बार कांउसिल के सदस्यों ने जस्टिस कुरियन जोसेफ और शरद अरविंद जोसेफ से भी मुलाकात की.
#SpotVisuals Bar Council of India delegation met Justice Sharad Arvind Bobde & Justice Kurian Joseph at their residences in Delhi #SupremeCourt pic.twitter.com/JUn0gj65aK
— ANI (@ANI) January 14, 2018
बता दें कि 12 जनवरी को एक अभूतपूर्व कदम के तहत न्यायमूर्ति चेलमेश्वर, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ ने एक तरह से प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ बगावत कर दी थी. उन्होंने मामलों को आवंटित करने समेत कई समस्याएं गिनाईं थीं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.