live
S M L

प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, लापरवाह अधिकारियों को गिरफ्तार करने की कही बात

देश की राजधानी में हवा की गुणवत्ता का स्तर काफी खराब है.

Updated On: Nov 26, 2018 05:58 PM IST

FP Staff

0
प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, लापरवाह अधिकारियों को गिरफ्तार करने की कही बात

देश की राजधानी में हवा की गुणवत्ता का स्तर काफी खराब है. जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और स्थानीय एजेंसियों को फटकार लगाई है. कोर्ट का कहना है कि नगर पालिका नागरिकों की शिकायतों को दूर करने में असफल रहा है. साथ ही लापरवाह अधिकारियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

केंद्र ने कोर्ट को बताया कि प्रदूषण को लेकर सोशल मीडिया के जरिए 749 शिकायतें और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के जरिए शुरू किए गए 'समीर' ऐप के माध्यम से 3000 से ज्यादा शिकायतें 1 नवंबर से 24 नवंबर के बीच मिली है.

केंद्र का कहना है कि कुछ शिकायतों से निपटा जा चुका है तो कुछ शिकायतें अभी भी लंबित हैं क्योंकि उन्हें स्थानीय एजेंसियों के जरिए देखा जाना है. जिसके बाद कोर्ट ने कहा 'स्थानिय एजेंसियों पर मुकदमा करिए. उन्हें जेल भेजिए. अब सिर्फ यही एक विकल्प बचा है.'

दरअसल, दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के जरिए सुनवाई की जा रही है. पिछली सुनवाई में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पुराने वाहनों से जुड़ी एक रिपोर्ट दिल्ली सरकार के जरिए पेश की गई थी. सरकार का कहना था कि 7 मई 2015 के एनजीटी के आदेश के मुताबिक पेट्रोल और डीजल के 10 और 15 साल पुराने वाहनों के दिल्ली में प्रवेश को लेकर बैन रहेगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi