एक दिन पहले इस बात का दावा किया गया था कि सुप्रीम कोर्ट में जजों के बीच विवाद खत्म हो गया है, जबकि मंगलवार को अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा है कि मामला अभी तक नहीं सुलझा है. वेणुगोपाल ने कहा, 'हां, ये मामला अब तक नहीं सुलझा है. उम्मीद की जानी चाहिए कि अगले 2-3 दिन में मामला सुलझ जाएगा.'
इसके पहले अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने ही सोमवार को कहा था कि सुप्रीम कोर्ट में जजों के बीच का विवाद सुलझ गया है. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. जिसके बाद मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था. सुप्रीम कोर्ट के सीटिंग जजों ने पहली बार कोर्ट के दायरे से बाहर निकल कर इस तरह की पीसी की थी. इसके बाद अटॉर्नी जनरल ने कहा था कि कोर्ट में काम ठीक से जारी है और अब विवाद नहीं है. उन्होंने कहा था कि सुबह अनौपचारिक बैठक भी हुई थी.
वहीं सोमवार को आठ बड़े मामलों को लेकर संविधान पीठ का गठन किया गया. इन संविधान पीठ में पीसी करने वाले जजों को शामिल नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि संविधान पीठ का गठन दिसंबर में ही हो गया था और उसका नोटिफिकेशन सोमवार को जारी हुआ है.
दुनिया की तीन सबसे ज्यादा बिकने वाली किताबों में एक हैरी पॉटर है. हैरी पॉटर पर बैन की भी सबसे ज्यादा मांग की गई है
मुस्लिम ड्राइवर होने पर ओला की राइड कैंसल करने वाले अभिषेक मिश्रा का ट्विटर हैंडल वेरिफाइड है और उन्हें कई केंद्रीय मंत्री ट्विटर पर फॉलो भी करते हैं.
चुनाव आयोग की मंजूरी का इंतजार कर रहे इस समूह ने अपने राजनीतिक संगठन का नाम ‘बहुजन आजाद पार्टी’ (बीएपी) रखा है
बीजेपी अध्यक्ष ने महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को कहा, हमें सिर्फ 5, 10, या 15 वर्षों तक चुनाव जीतन को लेकर खुद को सीमित नहीं करना है, बल्कि अगले 50 वर्षों में होने वाले पंचायत से लेकर संसद तक के हर चुनाव को जीतने का लक्ष्य बनाना होगा
कंपनियां ऐसे नियम बना रही हैं जहां किसी व्यक्ति की राय को कंपनी की राय मानते हुए उसके सोशल मीडिया पर रोक लगाई जा सकती है