live
S M L

नागेश्वर राव को CBI की कमान सौंपने के खिलाफ याचिका की सुनवाई नहीं करेंगे CJI रंजन गोगोई

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि वो याचिका पर सुनवाई नहीं कर सकते क्योंकि वो अगले सीबीआई निदेशक का चयन करने वाली समिति बैठक का हिस्सा होंगे. उन्होंने कहा कि इस याचिका पर अगली सुनवाई 24 जनवरी को होगी

Updated On: Jan 21, 2019 12:28 PM IST

FP Staff

0
नागेश्वर राव को CBI की कमान सौंपने के खिलाफ याचिका की सुनवाई नहीं करेंगे CJI रंजन गोगोई

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने एम.नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक नियुक्त किए जाने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है.

सीजेआई ने कहा कि वो याचिका पर सुनवाई नहीं कर सकते क्योंकि वो अगले सीबीआई निदेशक का चयन करने वाली समिति बैठक का हिस्सा होंगे. उन्होंने कहा कि इस याचिका पर अगली सुनवाई 24 जनवरी को होगी.

सीजेआई गोगोई और जस्टिस संजीव खन्ना की एक पीठ सोमवार को एम.नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक नियुक्त किए जाने के फैसले को चुनौती देने वाली गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘कॉमन कॉज’ की याचिका पर सुनवाई कर रही थी.

बता दें कि प्रधानमंत्री, विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी का नेता और सीजेआई या उनका नामित सुप्रीम कोर्ट का कोई जज इस उच्चाधिकार प्राप्त समिति का हिस्सा होते हैं.

(भाषा से इनपुट)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi