live
S M L

Chandra Grahan 2019 LIVE: देखें साल के पहले चंद्र ग्रहण का अद्धभुत नजारा

साल 2019 का पहला चंद्र ग्रहण आज यानी 21 जनवरी को लगने वाला है. बता दें कि यह साल का पहला पूर्ण चंद्रगहण (Super Blood Moon) है

Updated On: Jan 21, 2019 10:50 AM IST

FP Staff

0
Chandra Grahan 2019 LIVE: देखें साल के पहले चंद्र ग्रहण का अद्धभुत नजारा

साल 2019 का पहला चंद्र ग्रहण आज यानी 21 जनवरी को लगने वाला है. बता दें कि यह साल का पहला पूर्ण चंद्रगहण (Super Blood Moon) है. भारतीय समयानुसार ग्रहण कुल एक घंटे 2 मिनट तक रहेगा. ये 21 जनवरी को सुबह 10:11 बजे से शुरू होकर 11:15 बजे पर खत्म होगा. हालांकि ये ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा लेकिन फिर भी मौसम और वातावरण पर इसका असर पड़ेगा. Super Blood Moon अफ्रीका, यूरोप, अमेरिका और मध्य प्रशांत के देशों में दिखाई देगा.

LIVE Updates:

आपको बता दें कि पूर्ण चंद्र ग्रहण में चांद 14 फीसद अधिक बड़ा दिखाई देता है. ग्रहण के दौरान चांद का रंग लाल हो जाता है, इसी वजह से इसे Super Blood Moon कहा जाता है.

गर्भवती महिलाओं को रखना होगा खास ध्यान

ज्योतिषियों के अनुसार इसका असर सभी जातकों पर राशि अनुसार अलग-अलग पड़ेगा. सिर्फ इतना ही नहीं हिंदू धर्म के अनुसार मान्यता है कि हर ग्रहण में गर्भवती महिलाओं को कुछ सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए. माना जाता है कि ग्रहण के समय निकलने वाली दूषित किरणें गर्भ में पल रहे बच्चे पर बुरा असर डालती हैं. किसी भी ग्रहण का असर पूरे 108 दिनों तक रहता है. इसके चलते ग्रहण का असर गर्भवती महिलाओं के होने वाले बच्चे पर पड़ सकता है.

Tags: 2019 first lunar eclipse2019 का पहला चंद्रग्रहण21 january lunar eclipse21 जनवरी को पूर्ण चंद्र ग्रहण21 जनवरी को लग रहा है साल का पहला चंद्रग्रहण21 जनवरी को साल 2019 का पहला चंद्रग्रहणchandra grahanChandra Grahan 2019Chandra Grahan in indiaChandra grahan ka timechandra grahan livechandra grahan live updatesfirst lunar eclipsefull lunar eclipseGrahan in year 2019 Dates and TimingsLunar EclipseLunar eclipse 2019lunar eclipse 2019 live streamingLunar eclipse timesuper blood moonsuper blood wolf moonsuper blood wolf moon 2019 in indiasuper moonwhere we can see lunar eclipsewolf moonचंद्र ग्रहणचंद्र ग्रहण 2019चंद्र ग्रहण 2019 लाइव स्ट्रीमिंगचंद्र ग्रहण कहां देखेंचंद्र ग्रहण लाइवचंद्र ग्रहण लाइव अपडेटचंद्रग्रहणचंद्रग्रहण कब होता हैचंद्रग्रहण का समयचंद्रग्रहण बेहद खासपूर्ण चंद्र ग्रहणपूर्ण चंद्र ग्रहण किस वक्त होगा शुरूभारत में चंद्र ग्रहणसुपर ब्लड मूनसूतक का समयसूरत
0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi