जहां शनिवार तड़के जम्मू के सुंजवान आर्मी कैंप पर आतंकी हमला हुआ है, वहीं सुबह में नेशनल कान्फ्रेंस के विधायक अकबर लोन पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. इसके बाद पार्टी ने उनकी इस हरकत से किनारा कर लिया है.
शनिवार को तड़के 4:55 पर आतंकियों ने जम्मू के सुंजवान आर्मी कैंप पर हमला कर दिया. इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए हैं और 3 लोग घायल हैं. इस हमले में बीजेपी ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया, जिसकी वजह से विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा. जिस वक्त बीजेपी विधायक पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे, उसी वक्त नेशनल कांफ्रेंस के नेता अकबर लोन पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. इसका काफी विरोध हुआ.
बाद में अकबर लोन ने अपने नारों के बचाव में कहा कि ये उनका अपना निजी विचार है. लोन ने कहा, 'हां, मैंने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए और ये मेरा निजी विचार है. मुझे लगता है कि किसी को इस बात से कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.'
Yes, I said it. It is my personal view, I said it in the house and I don't think anyone should have a problem with it: National Conference MLA Akbar Lone on shouting 'Pakistan Zindabad' in J&K Assembly pic.twitter.com/JbiwNui0kj
— ANI (@ANI) February 10, 2018
पार्टी ने लोन के इस विवादित बयान को देखते हुए इससे किनारा कर लिया. नेशनल कान्फ्रेंस के प्रवक्ता जुनैद अजीम मट्टू ने इसे पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना हरकत बताते हुए इसकी निंदा की. उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी पार्टी अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला को दे दी गई है.
फारूख अब्दुल्ला ने इस हमले की निंदा करते हुए पाकिस्तान को जिम्मेदार बताया था. उन्होंने कहा कि 'ऐसा कोई भी दिन नहीं जाता है, जब ऐसी कोई घटना न होती हो. सारे आतंकवादी पाकिस्तान से आ रहे हैं. अगर पाकिस्तान को भारत से अच्छे संबंध चाहिए तो उन्हें आंतक पर रोक लगानी होगी वर्ना इसके बुरे नतीजे होंगे. मुझे ये कहते हुए दुख है कि अगर ऐसा नहीं रुका तो भारत को युद्ध के लिए मजबूर होना होगा.'
No day passes by without such incidents & terrorists are all coming from Pakistan. If Pak wants good relations w/India they need to stop terrorism or it will have bad consequences. Sadly, I have to say if it continues India won't stop itself from waging war: F.Abdullah #Sunjwan pic.twitter.com/PplK938sA5
— ANI (@ANI) February 10, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.