केंद्र सरकार ने सुकमा हमले को लेकर नक्सलियों को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए सीआरपीएफ को एक तरह से खुली छूट दे दी है. केंद्र ने सुरक्षा बलों से नक्सलियों के खिलाफ 'ऑल-आउट' अटैक लॉन्च करने के लिए कहा है. साथ ही केंद्र ने सुरक्षा बलों से अगले कुछ हफ्तों में रिजल्ट्स दिखाने को भी कहा है.
टाइम्स ऑफ इंडिया पर छपी खबर के मुताबिक, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार और सीआरपीएफ के कार्यवाहक महानिदेशक सुदीप लखटकिया से एक बैठक में कहा है कि उन कमियों और समस्याओं का पता लगाएं जिससे सीआरपीएफ पर इतने बड़े हमले हो रहे हैं. नक्सलियों को मार गिराने के लिए काउंटर स्ट्रेटजी को फिर से तैयार करे. मुझे दो से ढाई महीनों में जमीनी स्तर पर नतीजे चाहिए.
इससे पहले सुकमा हमले के बाद मंगलवार को रायपुर पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने वहां जाकर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी थी. इसके बाद उन्होंने राज्य के सीएम रमन सिंह के साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ये सीआरपीएफ के जवानों पर हमला नहीं बल्कि कोल्ड ब्लडेड मर्डर है.
गृहमंत्री ने अपने बयान में कहा था कि नक्सली केंद्र और राज्य सरकार के मिलकर किए जा रहे विकास के कामों को देखकर बौखला गए हैं और बौखलाहट में ऐसे हमले अंजाम दे रहे हैं.
उन्होंने कहा था कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और नक्सलवाद के खिलाफ केंद्र और राज्य मिलकर काम करते रहेंगे. गृहमंत्री ने कहा कि 8 मई को सरकार नक्सली समस्या पर एक बैठक बुला रही है, इसमें एंटी नक्सली स्ट्रैटजी पर विचार किया जाएगा और अगर जरूरी समझा गया तो इसमें बदलाव किया जाएगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.