live
S M L

राममंदिर में पूजा के अपने मौलिक अधिकार को लागू करने के लिए स्वामी ने डाली याचिका

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने स्वामी से कहा कि वह मंगलवार को अयोध्या के मुख्य मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में उपस्थित रहें.

Updated On: Feb 25, 2019 11:57 AM IST

Bhasha

0
राममंदिर में पूजा के अपने मौलिक अधिकार को लागू करने के लिए स्वामी ने डाली याचिका

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अयोध्या में विवादित राम मंदिर स्थल पर पूजा करने के अपने मौलिक अधिकार को लागू करने की मांग करने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में डाली है. उन्होंने इसे तुरंत सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया है.

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने स्वामी से कहा कि वह मंगलवार को अयोध्या के मुख्य मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में उपस्थित रहें.

हालांकि स्वामी ने अपनी याचिका का जिक्र करते हुए उस पर अलग से सुनवाई करने का अनुरोध किया. उन्होंने उसे तत्काल सूचीबद्ध करने की मांग भी की.

बहरहाल, न्यायमूर्ति गोगोई ने कहा, ‘आप कल उपस्थित रहें. हम देखेंगे.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi