देश में मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पड़पोते और पश्चिम बंगाल बीजेपी के नेता चंद्र कुमार बोस के दिए बयान से विवाद खड़ा हो गया है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार चंद्र कुमार बोस ने कुछ दिन पहले कहा था, 'महात्मा गांधी जब कोलकाता में मेरे दादा के घर रुके थे तो उन्होंने बकरी के दूध की मांग की थी. उनके लिए दो बकरियां लाई गईं. गांधी जी जिन्हें हिंदुओं का रक्षक माना जाता था, उन्होंने बकरी का दूध पीकर उसे मां समान माना. ऐसे में हिंदुओं को बकरी का मीट खाना बंद कर देना चाहिए.'
Gandhi ji used to stay in my grandfather-Sarat Chandra Bose's house at 1 WoodburnPark in Kolkata.He demanded goat's milk! Two goats brought to the house for this purpose. Gandhi protector of Hindus treated goats as Mata by consuming goats milk. Hindus stop eating goat's meat
— Chandra Kumar Bose (@Chandrabosebjp) July 26, 2018
बोस के इस बयान के बाद विवाद शुरू हो गया. कई लोगों ने कहा कि महात्मा गांधी ने कभी भी बकरी को अपनी मां नहीं माना. हिंदू केवल गाय को अपनी मां मानते हैं.
इस पर चंद्र कुमार बोस ने सफाई देते कहा कि, लोगों को मेरे ट्वीट के पीछे की सूक्ष्मता को समझना चाहिए. पूरा देश लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं से हैरान है. देश में गाय आधारित जो राजनीति और लिंचिंग चल रही है वो बेहद घटिया है. गांधी जी ने हमारे घर में रहते हुए बकरी के दूध पर बल दिया था. यह माना जा सकता है कि उन्होंने बकरी को मां की तरह माना. इस पर कोई विवाद या तर्क करने की जरूरत नहीं है.
One has to understand the subtlety of my tweet. The entire nation is shocked to see the kind of violence & lynching taking place right across the country: CK Bose on his tweet"Gandhi protector of Hindus treated goats as Mata by consuming goats milk.Hindus stop eating goat's meat" pic.twitter.com/VnHC7qqows
— ANI (@ANI) July 28, 2018
बोस ने कहा, अगर आप बीफ खाने पर किसी की जान ले रहे हैं तो लोगों को बकरी खाना भी छोड़ देना चाहिए क्योंकि गांधी बकरी का दूध पीते थे. आप किसी को मां कब मानते हैं? दूध तो गाय के साथ बकरी की भी पी जाती है. ऐसे में बकरी भी हमारी मां समान है. इसलिए धर्म को कभी भी राजनीति के बीच नहीं लाना चाहिए.
If you attack people for consuming beef then they must also give up consuming goat because Gandhi used to drink goat's milk, if you drink goat's milk then you treat goat as Mata. Religion must not be mixed up with politics: CK Bose, grandnephew of Netaji Subhas Chandra Bose
— ANI (@ANI) July 28, 2018
बता दें कि चंद्र कुमार बोस बंगाल बीजेपी के उपाध्यक्ष हैं. साल 2016 में बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के खिलाफ भवानीपोर से चुनाव लड़ा था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.