live
S M L

पीएम मोदी ने लाल किले में किया नेताजी सुभाष चंद्र बोस म्यूजियम का उद्घाटन

इस खास मौके पर पीएम मोदी के साथ सुभाष चंद्र बोस के पोते चंद्र बोस भी मौजूद हैं

Updated On: Jan 23, 2019 10:38 AM IST

FP Staff

0
पीएम मोदी ने लाल किले में किया नेताजी सुभाष चंद्र बोस म्यूजियम का उद्घाटन

सुभाष चंद्र बोस की 122वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले में नेताजी के म्यूजियम का उद्घायट किया. ये देशभर में अपनी तरह का पहला म्यूजियम होगा जिसमें सुभाष चंद्र बोस और आजाद हिंद फौज से जुड़ी चीजों को प्रदर्शित किया गया है. इसमें नेताजी द्वारा इस्तेमाल की गई लकड़ी की कुर्सी और तलवार के अलावा आईएनए से संबंधित पदक, बैज, वर्दी और अन्य वस्तुएं शामिल हैं. पीएम मोदी ने म्यूजियम का उद्घाटन करने के बाद वहां मौजूद सभी चीजों का अवलोकन भी किया.  इस खास मौके पर पीएम मोदी के साथ सुभाष चंद्र बोस के पोते चंद्र बोस भी मौजूद हैं.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बताया कि मोदी लाल किले में सुभाष चंद्र बोस म्यूजियम का उद्घाटन करने  के बाद उसी जगह पर याद-ए-जलियां संग्रहालय (जलियांवाला बाग और प्रथम विश्वयुद्ध पर संग्रहालय) और 1857 (प्रथम स्वतंत्रता संग्राम) पर संग्रहालय और भारतीय कला पर दृश्यकला संग्रहालय भी जाएंगे.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi