जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजों के हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई थी. इस हमले में मारे गए आर. तिरुमणि का शव चेन्नई पहुंच गया. इसमें मृतक के पिता राजावल ने बताया 'मेरे बेटे ने कान में ईयरफोन लगा रखे थे. इसलिए वह मेरी आवाज नहीं सुन पाया.'
राजावल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया 'यह सब अचानक हुआ. पर्यटकों को ले जा रही बस पर अचानक पत्थरबाजी हुई. हमें प्रतिक्रिया के लिए बहुत कम समय मिला. हममें से कुछ यात्रियों ने एक दूसरे को बचने के लिए चिल्लाया. सिर्फ मेरे बेटे ने ही नहीं सुना, क्योंकि उसने कान में ईयरफोन लगा रखे थे.'
मंगलवार को राजावल के 22 वर्षीय बेटे आर. तिरुमणि का शव इंडिगो एयरलाइंस से ताबूत में दिल्ली पहुंचा. तिरुमणि, जो कि ईयरफोन में गाने सुनने में इतना मग्न था कि उसे अपने पिता की आवाज नहीं सुनाई दी उसके सिर के दाहिनी तरफ पत्थर लग गया. शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के डॉक्टर भी उसे नहीं बचा पाए.
राजवल ने बताया 'मैं आगे वाली पंक्ति में बैठा हुआ था. मैंने उसे (तिरुमणि) बचने के लिए चिल्लाया. क्योंकि उसने ईयरफोन लगा रखे थे. मेरी आवाज नहीं सुन पाया.'
मृतक एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता था. वह खिड़की वाली सीट पर बैठा हुआ था. इससे पहले कि वह इस बारे में कुछ समझ पाता बहुत देर हो गई थी. एक भारी पत्थर का टुकड़ा खिड़की तोड़ता हुआ उसके सिर पर आकर लगा. इस घटना में राजावल की पत्नी भी घायल हो गईं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.