हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
नोटबंदी लागू होने के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में पुराने नोट मिलने का सिलसिला जारी है. बेंगलुरु में एक पूर्व पार्षद के घर और दफ्तर की तलाशी के दौरान पुलिस ने बंद हो चुके 500 और 1000 रूपए के पुराने नोटों का भंडार बरामद किया है.
शुक्रवार को पुलिस अपहरण के एक मामले में पार्षद के घर और दफ्तर की तलाशी लेने पहुंची थी. जहां से ये नोट बरामद हुए.
पुलिस ने बताया कि वी नागराज एक ‘हिस्ट्री शीटर’ है. तलाशी के दौरान वह ना तो अपने घर, ना ही अपने दफ्तर में मौजूद था. वह कथित तौर पर फरार हो गया था.बेंगलुरू ईस्ट के एसीपी हेमंत निंबालकर ने संवाददाताओं को बताया कि, तलाशी के दौरान पुलिस को पुराने नोट, जमीन के दस्तावेज और धारदार हथियार मिले हैं.
पूर्व पार्षद के खिलाफ किडनैपिंग का मुकदमा दर्ज
बताया जा रहा है कि पिछले साल 8 नवंबर को नोटबंदी लागू होने के बाद से नागराज पुराने नोटों को नए से बदलने के गोरखधंधे में लगा हुआ था. उस पर शहर के एक कारोबारी के किडनैपिंग का भी आरोप है.
इसके अलावा नागराज के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी आपराधिक मुकदमा चल रहा है. इसी मामले में उसके खिलाफ वारंट जारी हुआ था.
नागराज ने 2002 में बेंगलुरु नगर महापालिका के पार्षद का चुनाव प्रकाश नगर वार्ड से निर्दलीय जीता था. 2013 में उसने विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था.