गंगासागर मेले से घर लौटने की कोशिश में कचुबेरिया में एक जहाज पर चढ़ने की कोशिश कर रही एक भीड़ में दम घुटने से छह लोगों की मौत हो गई. मृतकों में सभी महिलाएं हैं. राज्य के सुंदरबन विकास मंत्री मंतूराम पाखिरा ने फोन पर आईएएनएस से कहा कि कचुबेरिया अस्थायी अस्पताल में छह उम्रदराज महिलाओं की हृदयाघात के कारण मौत हो गई. सभी महिलाएं घुटन के कारण बेहोश हो गई थीं.
मंतूराम ने कहा कि यह दुर्घटना तब घटी, जब कचुबेरी में जहाज संख्या पांच पर सवार होने के लिए लगी लंबी कतार के कारण तीर्थयात्री अधीर हो गए और उन्होंने जहाज पर चढ़ने के लिए दूसरों को धक्का देकर आगे निकलने की कोशिश की.
Latest visuals from the Gangasagar (West Bengal) fair stampede site, 6 dead and 10 hospitalised. pic.twitter.com/qCkVBED0uG
— ANI (@ANI_news) January 15, 2017
यशवंत सिन्हा के राजनीति से संन्यास लेने के बाद अटकलें थीं कि शत्रुघ्न सिन्हा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं
कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने हैं जिनके नतीजे 15 को आएंगे
रायबरेली दौरे पर गए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली के दौरान शॉर्ट-सर्किट की वजह से मंच के पास आग लग गई. हालांकि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया
श्रीधर पाटील को कठुआ का नया एसपी बनाया गया है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सुलेमान चौधरी का तबादला इस संबंध में हुआ है या फिर विभागीय प्रक्रिया के तहत
जिन लोगों को किराए की संपत्ति से भी आय होती है उन्हें भी कई नई जानकारियां फॉर्म में भरनी होंगी