श्रीराम सेने के प्रमुख प्रमोद मुथालिक ने कन्नड़ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को लेकर विवादित बयान दिया है. बेंगलुरु में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुथालिक ने गौरी लंकेश की हत्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने की कोशिश करने वालों पर निशाना साधा है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार प्रमोद मुथालिक ने कहा, 'कांग्रेस के शासनकाल में कर्नाटक में और महाराष्ट्र में 2-2 लोगों की हत्याएं हुईं. तब किसी ने सरकार की नाकामी पर सवाल नहीं उठाए. मगर अब वो पूछ रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी इसपर खामोश क्यों हैं, वो गौरी लंकेश की हत्या पर क्यों कुछ नहीं बोल रहे. कर्नाटक में यदि कोई कुत्ते की मौत हो जाए तो उसके लिए क्या मोदी जिम्मेदार होंगे?'
Two murders took place in Karnataka and two in Maharashtra in Congress rule. No one questioned Congress govt failure. Instead, they are asking why is PM Modi silent and not speaking on Gauri Lankesh’s death. Is Modi responsible even if any dog dies in Karnataka?:Pramod Muthalik pic.twitter.com/e7GDdNvTbO
— ANI (@ANI) June 18, 2018
बता दें कि पत्रकार गौरी लंकेश की पिछले साल 5 सितंबर को बेंगलुरु में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. एसआईटी ने हाल ही में कर्नाटक के विजयपुरा जिले से परशुराम वाघमारे को इस आरोप को गिरफ्तार किया है. परशुराम वाघमारे गौरी लंकेश की हत्या के संबंध में गिरफ्तार 6 संदिग्धों में से एक है.
20 फरवरी, 2015 में महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 2 बाइक सवार युवकों ने वामपंथी नेता गोविंद पानसरे की हत्या कर दी थी. जबकि 30 अगस्त, 2015 को कर्नाटक के धारवाड़ में बाइक सवार 2 युवकों ने कन्नड़ भाषा के मशहूर लेखक और विचारक प्रोफेसर एम एम कलबुर्गी की गोली मार कर हत्या कर दी थी.
इससे पहले, महाराष्ट्र के ही पुणे में स्वतंत्र विचारक नरेंद्र दाभोलकर की 20 अगस्त, 2013 को 2 अज्ञात युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वो मार्निंग वॉक पर गए हुए थे. इन सभी हत्याओं को अंजाम देने का आरोप दक्षिणपंथी संगठनों पर लगा है.
मोदी ने इस बात का जिक्र किया कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'क्या अमित शाह यह भूल गए कि 1947 में पाकिस्तान को कांग्रेस की सरकार ने मजा चखाया था
Kesari Trailer Out अक्षय कुमार की 'केसरी' 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है
कानूनी सलाह के बाद बीसीसीआई करेगी आईसीसी से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बैन करने की मांग
मुस्लिम महिला (मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण) दूसरा अध्यादेश, 2019 मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अध्यादेश, 2019 के प्रावधानों को बनाये रखने के लिए लाया गया है.