श्रीनगर नगर पालिका (एसएमसी) के मेयर जुनैद मट्टू पर एक महिला पार्षद ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं, जिन्हें मट्टू ने खारिज किया है. मट्टू ने महिला पार्षद के उनके खिलाफ लगाए यौन उत्पीड़न के आरोपों को मंगलवार को खारिज किया और पार्षद की योग्यता रद्द करने की मांग की.
उन्होंने कहा कि उनके पास नगर पालिका के ज्यादातर पार्षदों का समर्थन है और उन्होंने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एस पी मलिक को पत्र लिखकर ‘निराधार आरोप’ लगाने के लिए महिला पार्षद को अयोग्य ठहराने की मांग की है.
मट्टू ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि पूरे मामले की जांच की जाए. भगवान साक्षी है कि मैं बेदाग हूं और मैंने कुछ गलत नहीं किया है. आरोप निराधार हैं और मैं चाहता हूं कि सच सामने आए.’
उन्होंने कहा, ‘मेरे पास 45 पार्षदों का समर्थन है. हमने राज्यपाल को पत्र लिखकर कहा कि जब तक इस महिला पार्षद को अयोग्य करार नहीं दिया जाता तब तक हम कार्यालय नहीं जाएंगे.’
एसएमसी के महापौर ने दावा किया कि उनके पास सबूत हैं कि महिला पार्षद उपमहापौर शेख इमरान की शह पर काम कर रही है. उन्होंने कहा, ‘हम उनके खिलाफ भी कार्रवाई चाहते हैं. वे भ्रष्टाचार करना चाहते हैं जिसे मैं करने नहीं दूंगा. मैं इमरान को एसएमसी को बेचने नहीं दूंगा.’
उन्होंने महिला पार्षद पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी और ऑफिस में हंगामा मचाया था. उस वक्त वो ऑफिस में नहीं थे. पीड़ित सचिव ने उस महिला पर केस दर्ज कराया है.
A Corporator belonging to the Congress was involved in an act of physical assault on a Govt officer on duty in the SMC during my absence from office today. The said officer, the Pvt Secty to the Mayor, has lodged a complaint with the Police. The law will take its course. 1/2
— Junaid Azim Mattu (@Junaid_Mattu) December 31, 2018
Any fictitious complaints from the said Corporator are motivated to cover up this cognizable, non bailable offense and will meet legal action of criminal defamation. I informed the concerned SHO about this incident the moment it was brought to my notice. 2/2
— Junaid Azim Mattu (@Junaid_Mattu) December 31, 2018
एसएमसी में गैरकानूनी नियुक्ति करने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर मट्टू ने कहा कि अगर कोई आरोप सिद्ध हुआ तो वह इस्तीफा दे देंगे. एसएमसी महापौर ने कहा कि वह महिला पार्षद के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराएंगे.
कांग्रेस की महिला पार्षद ने सोमवार को मट्टू पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. उसने मट्टू और उनके निजी सहायक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
महिला ने महापौर और उनके सहायक पर अन्य पार्षदों की मौजूदगी में उससे मारपीट करने का आरोप भी लगाया है.
पार्षद ने सोमवार को कहा था कि मेयर लगातार मुझ पर अकेले में मिलने का दबाव बना रहे थे. उन्होंने मेरा एक बार नहीं बल्कि कई बार उत्पीड़न किया है. मैंने विकास कार्यों के लिए 25 लाख रुपए के खर्च का अनुमान जमा किया था लेकिन उन्होंने उसे स्वीकार नहीं किया और मुझसे अकेले में मिलने को कहा.
(न्यूज एजेंसी से इनपुट के साथ)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.