श्रीनगर के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सोमवार को एक जवान को हिरासत में लिया गया. जवान को उसके पास से दो ग्रेनेड मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया. अपहरण विरोधी बल के एक अधिकारी ने बताया कि 17 JAK राइफ्लस के जवान गोपाल मुखिया कश्मीर के उरी सेक्टर में एलओसी के पास तैनात था.
जानिए: किस बात पर एक-दूसरे के खिलाफ हुए हाफिज सईद और लखवी
वहीं पुलिस का कहना है कि जवान दिल्ली के लिए चार्टर्ड फ्लाइट लेने वाला था, तभी हवाईअड्डे के मुख्य द्वार पर तलाशी लिए जाने के दौरान उसके पास से दो हथगोले बरामद हुए. जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. जवान से अभी पूछताछ जारी है.
पुलिस का कहना है कि पकड़े जाने पर जवान ने कहा है कि उसे ग्रेनेड्स उसके अफसर ने दिए थे. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम अभी उसके (जवान) दावे पर पूरी तरह से भरोसा नहीं कर रहे हैं और हम सबूतों के आधार पर मामले की जांच कर रहे हैं.
इस केस से जुड़ी 10 मुख्य बातें
16 साल की नाबालिग लड़की से रेप के मामले में जोधपुर की विशेष अदालत आसाराम को दोषी करार दिया है
गंभीर मामलों में आरोपी होने के बावजूद आसाराम के समर्थक उन्हें पाक-साफ मानते हैं और उनकी पूजा तक करते हैं
जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस मदन लोकुर ने सीजेआई को संस्थागत मुद्दों और सुप्रीम कोर्ट के भविष्य को लेकर फुल कोर्ट मीटिंग बुलाने को कहा
अमेरिका में पिछले साल गूगल फॉर जोब्स लॉन्च करने के बाद अब गूगल ने भारत में भी ये फीचर लॉन्च कर दिया है