श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने कहा है कि श्रीलंकाई सेना की लिट्टे के खिलाफ जंग को जातीय युद्ध के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए. लिट्टे के खिलाफ सैन्य कार्रवाई में तमिलों को निशाना नहीं बनाया गया था.
राजपक्षे बुधवार को दिल्ली में एक आयोजन में शामिल होने आए थे. यहां उन्होंने ये बात कही. भारतीय जनता पार्टी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के नेतृत्व वाले विराट हिन्दुस्तान संगम की ओर से ‘इंडो-श्रीलंका रिलेशंस: द वे फारवर्ड’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में महिंदा राजपक्षे शामिल हुए थे.
यहां महिंदा राजपक्षे ने कहा कि साल 2009 में लिट्टे के खिलाफ खत्म हुई जंग को ‘जातीय युद्ध’ नहीं कहा जा सकता. उन्होंने कहा कि सैन्य कार्रवाई में तमिल समुदाय को निशाना नहीं बनाया गया. उनका कहना था कि ये कार्रवाई नस्लीय नहीं थी क्योंकि लिट्टे का आतंक बस श्रीलंका तक ही नहीं भारत तक फैल चुका था, जहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की हत्या की थी.
We didn't wage ethnic war. Military action was not directed against Tamil community. It mustn't be forgotten that reach of this terrorist org (LTTE)wasn't confined to Sri Lanka but extended to India,where they assassinated Rajiv Gandhi: Sri Lanka ex-Pres M Rajapaksa #Delhi (12.9) pic.twitter.com/QqIuk2u5BT
— ANI (@ANI) September 13, 2018
सेना और लिट्टे के बीच 2009 में खत्म हुए तीन दशक लंबे गृहयुद्ध के दौरान राजपक्षे ही राष्ट्रपति थे.
इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि श्रीलंका की जरूरत के समय भारत की तेज प्रतिक्रिया भारत की ‘सच्ची दोस्ती’ को दिखाती है.
उन्होंने ये भी कहा कि श्रीलंका जितनी तेजी से आतंक को खत्म करने में सफल हुआ है, उतना विश्व में कोई विकसित और सक्षम देश भी नहीं हो सका है.
Total eradication of terrorism from Sri Lanka in 2009 took the world by surprise. Many countries with far larger resources&better equipped armed forces are yet to attain complete or even substantial success in struggle against terrorism: Sri Lanka Ex-Pres M Rajapaksa #Delhi(12.9) pic.twitter.com/ZUYc1ZFzIN
— ANI (@ANI) September 13, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.