खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बुधवार को एक नए अभियान की शुरुआत की है. उन्होंने खेलो इंडिया अभियान को मजबूती देने के लिए #5MinuteAur चैलेंज की शुरुआत की है. इसके लिए उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है. जिसमें वो टेबल टेनिस खेलते नजर आ रहे हैं. जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
केंद्रीय मंत्री ने इस वीडियो के जरिए लोगों को पांच मिनट खेलने का चैलेंज दिया है. साथ ही खेल से जुड़ीं अपनी पांच मिनट की कहानी भी शेयर करने को भी कहा है. उन्होंने लिखा है, हमें अपने युवा एथलीट्स की आवाज बनना होगा. जोर से बोलिए पांच मिनट और खेलो इंडिया... और खेलेंगे तो और जीतेंगे. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ खुद भी खिलाड़ी रह चुके हैं और ओलिंपिक में देश के लिए मेडल भी ला चुके हैं.
Bas #5MinuteAur-haven't v all asked fr it-in playgrounds,exam halls or on the phone?
Let's b the voice of our young athletes & say it loud- #5MinuteAur #KheloIndia
Aur Khelenge Toh Aur Jitenge!
Share ur story of #5MinuteAur @imVkohli @NSaina @deepikapadukone @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/dg91JfzN7z
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) January 9, 2019
इससे पहले देश को फिट रखने के लिए देश के खेल मंत्री ने सोशल मीडिया पर 'हम फिट तो इंडिया फिट' मुहिम भी शुरू की थी. #HumFitTohIndiaFit से ट्विटर पर यह फिटनेस चैलेंज शुरू किया गया था. ट्विटर पर अपलोड इस वीडियो में वह अपने ऑफिस में ही पुशअप करते नजर आए थे. चैलेंज के लिए राठौड़ ने लोगों से व्यायाम करते हुए अपना विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए कहा था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.