live
S M L

वाराणसी और मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट की करवानी पड़ी आपात लैंडिंग, सामने आई ये वजह

वाराणसी हवाई अड्डे के निदेशक ने कहा कि बोइंग 737 मैक्स विमान को सुबह 10 बजे वारणसी एयरपोर्ट पर उतरा गया.

Updated On: Jan 06, 2019 05:10 PM IST

FP Staff

0
वाराणसी और मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट की करवानी पड़ी आपात लैंडिंग, सामने आई ये वजह

रविवार के दिन देश में दो अलग-अलग जगहों पर प्लेन की आपातकालीन लैंडिंग करवानी पड़ी. विमान में समस्या का सामना करने के बाद ये आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई. इनमें से एक लैंडिंग वाराणसी में हुई तो दूसरी आपात लैंडिंग मुंबई में हुई.

हांगकांग से दिल्ली जा रहे स्पाइसजेट प्लेन को वाराणसी में अचानक आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. इंजन में दिक्कत आने के कारण फ्लाइट को वाराणसी एयरपोर्ट पर ही उतारना पड़ा.

वाराणसी हवाई अड्डे के निदेशक ने कहा कि बोइंग 737 मैक्स विमान को सुबह 10 बजे वारणसी एयरपोर्ट पर उतरा गया. फ्लाइट में 140 यात्री सवार थे. हालांकि सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित है.

दूसरी तरफ मुंबई एयरपोर्ट पर भी एक फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग करवानी पड़ी. एयर इंडिया एक्सप्रेस IX-247, मुंबई-दुबई फ्लाइट की हाइड्रोलिक विफलता के कारण मुंबई हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करवानी पड़ी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi