live
S M L

12 रुपए में लें हवाई सफर का मजा, जानिए कैसे बन सकते हैं लकी कस्टमर

घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह की उड़ानों पर यात्रा कर सकते हैं

Updated On: May 24, 2017 12:35 PM IST

FP Staff

0
12 रुपए में लें हवाई सफर का मजा, जानिए कैसे बन सकते हैं लकी कस्टमर

स्पाइस जेट ने 12 रुपये में हवाई टिकट बुक कराने की नई स्कीम शुरू की है. इस स्कीम के तहत कोई भी व्यक्ति महज 12 रुपये के बेस फेयर पर स्पाइस जेट की फ्लाइट में टिकट बुक करा सकता है.

इस ऑफर पर यात्री घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की उड़ानों पर यात्रा कर सकते हैं. हालांकि इस ऑफर के साथ कुछ नियम व शर्तें भी लागू है.

स्पाइसजेट ने अपनी 12वीं सालगिरह के मौके पर '12 साल बड़ा धमाल' नाम के लकी ड्रॉ की भी शुरूआत की है. इस लकी ड्रॉ में टिकट बुक कराने वाले यात्री  कई आकर्षक इनाम भी जीत सकते हैं.

स्पाइसजेट की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक 12 रुपये में टिकट बुक कराने का ऑफर सिर्फ 23 मई से 28 मई तक चलेगा. जिसमें यात्री 26 जून से लेकर 24 मार्च 2018 तक के दौरान यात्राएं कर सकते हैं.

लकी ड्रॉ के विजेताओं के नाम टिकट बिक्री के खत्म होने के 10 दिन बाद घोषित किए जाएंगे.

स्पाइजेट के लकी ड्रा में क्या कुछ है

-12 लोगों को अंर्तराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों में मुफ्त टिकट दिया जाएगा. -कंपनी 12 लोगों को छुट्टियों पर जाने के लिए 10000 रुपए का होटल वाउचर फ्री देगी. मगर ये वाउचर अगली बार स्पाइसजेट का टिकट बुक करने पर मान्य होंगे. -कंपनी 12 लोगों को अगली बार सफर करने पर 10 किलो से ज्यादा का वजन ले जाने की छूट देगी. - स्पाइस कल्ब मेंबर अकाउंट में 1000 लॉयलटी प्वाइंट्स भी कंपनी 12 लोगों को देगी. -स्पाइसजेट की तरफ से 12 लकी विनर्स को 1000 रुपए के कैब वाउचर फ्री दिए जाएंगे. -साथ ही कंपनी की तरफ से 12 लकी विनर्स को फ्री में 1000 रुपए के मूवी वाउचर दिए जाएंगे. मूवी वाउचर से बुक माय शो डॉट कॉम से मूवी टिकट बुक कर सकते हैं. -12 लकी विनर्स को नेक्स्ट बुकिंग पर स्पाइस मेक्स सीट फ्री में दी जाएगी. -कंपनी 12 लकी विनर्स को 999 रुपए का स्पाइस वैल्यू पैक फ्री में देगी. -इतना ही नहीं, 12 विजेताओं को अगली बुकिंग पर फ्री में खाना दिया जाएगा. -कंपनी की तरफ से 12 लकी विनर्स को नेक्स्ट बुकिंग पर फ्री में प्रायोरिटी चैक-इन वाउचर दिए जाएंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi