live
S M L

दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पंजाब से दो पाक समर्थक हैकर गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों हैकरों के पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन, सिम कार्ड्स, इंटरनेट डोंगल और मेमोरी चिप बरामद किए हैं

Updated On: Apr 28, 2018 04:23 PM IST

FP Staff

0
दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पंजाब से दो पाक समर्थक हैकर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने शुक्रवार को पंजाब से दो पाकिस्तान समर्थक कश्मीरी हैकरों को गिरफ्तार किया.

क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों हैकरों के पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन, सिम कार्ड्स, इंटरनेट डोंगल और मेमोरी चिप बरामद किए हैं.

दोनों में एक हैकर की पहचान शाहिद मल्ला के रूप में हुई है जो बारामुला से है और बीटेक सेकेंड यिअर का छात्र है. दूसरे हैकर का नाम अदिल हुसैन तेली है जो अनंतनाग से है और बीसीए का छात्र है.

दोनों हैकर पंजाब के राजपुरा में किराए के मकान में रहते थे और दोनों एक हैकिंग ग्रुप टीम हैकर्स थर्ड आई के गुर्गे थे. अब तक इन दोनों पर 500 भारतीय वेबसाइट हैक करने का आरोप है.

इन दोनों पर सरकार की ओर से बंद की गई सोशल मीडिया को बाइपास करने का तरीका कश्मीरी युवकों को सिखाने का आरोप है. पिछले साल इन्होंने वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का उपयोग कर सोशल मीडिया के प्रतिबंध को चालू कराया था.

एएनआई की खबर के मुताबिक, दोनों हैकर्स पाकिस्तान स्थित कई भारत विरोधी हैकरों के संपर्क में थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi