पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में सीबीआई कोर्ट ने तीन आरोपियों को तीन मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. सीबीआई ने गोकुलनाथ शेट्टी, मनोज खरात और हेमंत भट्ट को कोर्ट में पेश किया था जहां से इन्हें तीन मार्च तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया. शेट्टी पीएनबी के डिप्टी मैनेजर और मनोज खरात बैंक में सिंगल विंडो ऑपरेटर थे. शेट्टी पद से रिटायर हो चुके हैं.
Special CBI Court sends all three PNB Officials in police custody till 3rd march #PNBFraudCase pic.twitter.com/fgo1Rx7g5G
— ANI (@ANI) February 17, 2018
मनोज खरात के वकील कुदरत शेख ने बताया कि उनके मुवक्कील केवल एक बाबू थे और उन्होंने गोकुलनाथ शेट्टी के दबाव में पत्र टाइप किया. इस मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है. उनकी जमानत के लिए याचिका दायर की जाएगी. इससे पहले सीबीआई ने शेट्टी और मनोज खरात के अलावा नीरव मोदी ग्रुप के ऑथराइज्ड सिग्नटरी हेमंत भट्ट को भी गिरफ्तार किया था.
The three accused sent under police custody till 3rd March are Gokulnath Shetty then Dy Manager (now Retd) Punjab National Bank & Manoj kharat, SWO (single window operator) PNB and Hemant Bhat, Authorised Signatory of the #NiravModi Group of Firms.
— ANI (@ANI) February 17, 2018
दस कर्मियों को किया जा चुका है सस्पेंड
पंजाब नेशनल बैंक में देश की बैंकिंग इंडस्ट्री का सबसे बड़ा 11 हजार 394 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. इस मामले में पीएनबी ने देश के 41 अफसर-कर्मचारियों को निलंबित किया है. प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि जिस पर भी थोड़ा सा शक था, उसे सस्पेंड कर दिया गया है. अब इनके खिलाफ जांच होगी. बैंक को शक है कि कोई घोटाले में शामिल हो या नहीं हो, लेकिन जांच प्रभावित कर सकता है.
The Court sent them under 14 days police custody. Manoj Kharat was just a clerk & typed letter under pressure from Gokulnath Shetty. He has no role in the case, we'll file bail application: Kudrat Sheikh, lawyer of Manoj Kharat #PNBFraudCase pic.twitter.com/N9FVfBq0ju
— ANI (@ANI) February 17, 2018
पीएनबी सीईओ सुनील मेहता ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ किया था कि पीएनबी ने दोषी ग्राहकों व स्टाफ के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है. 10 को सस्पेंड कर दिया है. इनकी संख्या बढ़कर शनिवार तक 41 पहुंच गई. घोटाले के कारण प्रोविजनिंग पर अभी कहना मुश्किल है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.