live
S M L

ममता की रैली में बोलते हुए शरद यादव ने दिलाई बोफोर्स घोटाले की याद

शरद यादव के इस बयान के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि जिस मंच से ये लोग देश और लोकतंत्र को बचाने की बात कह रहे थे उसी मंच पर एक नेता ने बोफोर्स घोटाले की यादव दिला दी

Updated On: Jan 20, 2019 04:30 PM IST

FP Staff

0
ममता की रैली में बोलते हुए शरद यादव ने दिलाई बोफोर्स घोटाले की याद

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की मेगा रैली में शरद यादव राफेल पर बोलने की बजाए बोफोर्स पर बोलने लगे. शरद यादव ने कहा 'बोफोर्स की लूट, फौज का हथियार और फौज का जहाज यां लगाने का काम हुआ. भारत के लोग सीमा पर शहादत दे रहे हैं और डकैती डालने का काम बोफोर्स में हुआ है, डकैती हो गई है.'

शरद यादव के इस बयान के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि जिस मंच से ये लोग देश और लोकतंत्र को बचाने की बात कह रहे थे उसी मंच पर एक नेता ने बोफोर्स घोटाले की यादव दिला दी. इस पर बोलते हुए शरद यादव ने कहा कि सवाल यह है कि क्या वे इतने असहाय हैं कि वे जुबान की घटना के बारे में बात कर रहे हैं. यह हंसने योग्य है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi