live
S M L

वीके सिंह ने पूछा- 2005-12 तक ठीक थे कश्मीर के हालात, अब क्यों बिगड़े?

पूर्व थलसेना अध्यक्ष VK Singh ने कहा, कश्मीर का मुद्दा सरल नहीं है. यह एक छद्म युद्ध (Proxy War) का मुद्दा है. यह एक ऐसा मामला है जिसके लिए पहले काम होना चाहिए था

Updated On: Feb 19, 2019 09:02 AM IST

FP Staff

0
वीके सिंह ने पूछा- 2005-12 तक ठीक थे कश्मीर के हालात, अब क्यों बिगड़े?

पुलवामा आतंकी हमले के बाद कश्मीर के हालात को लेकर तरह-तरह की बातें चल रही हैं. इसी बीच पूर्व थलसेना अध्यक्ष और विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा है कि यह साधारण मुद्दा नहीं है. यह एक छद्म युद्ध (Proxy War) का मामला है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहीं दक्षिण कश्मीर का इलाका 2005-2012 तक शांत रहा. ऐसे क्या कारण हैं जो अब ये सब हो रहा है?

पूर्व थलसेना अध्यक्ष ने कहा, 'कश्मीर का मुद्दा सरल नहीं है. यह एक छद्म युद्ध का मुद्दा है. यह एक ऐसा मामला है जिसके लिए पहले काम होना चाहिए था.' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'किसी एक नीति की सफलता या असफलता को एक मुद्दे के आधार पर तय नहीं किया जा सकता है.'

उन्होंने कहा, 'अभी एक एनकाउंटर हुआ, जहां पर तीन जवान शहीद हो गए. इसका मतलब ये नहीं हुआ कि वहां हालात खराब हैं.' सिंह पुलवामा में सोमवार को हुए एनकाउंटर का जिक्र कर रहे थे. इस एनकाउंटर में 2 आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने मौत के घाट उतार दिया.

वीके सिंह ने कहा, 'यह वहीं दक्षिण कश्मीर है जो 2005 से लेकर 2012 तक शांत रहा. ऐसा क्या कारण है कि 2012 के बाद से इलाके में इतनी तेजी से घटनाओं में वृद्धि देखी जाने लगी. क्या आपने इसका विश्लेषण किया है? ऐसा क्यों हुआ?'

विदेश राज्यमंत्री ने कहा, 'कुछ युवाओं को पत्थर फेंकने के लिए, कुछ को गाड़ी पर खड़े होकर 'हम क्या चाहते, आजादी' का नारा लगाने के लिए पैसे दिए जाते हैं. लेकिन यह पूरे कश्मीर के युवाओं की भावनाओं को नहीं दिखाता है.' जनरल सिंह ने कहा कि वहां बहुत काम हुआ है, हम और ज्यादा काम कर सकते हैं.

वीके सिंह ने कहा कि युवा ऐसे कार्यों में पहले भी लगे रहते थे और आगे भी लगे रहेंगे. अभी कश्मीर में काफी काम करने की जरूरत है और काफी काम हुआ भी है. उन्होंने कहा कि इसमें से कुछ सफल हुए और कुछ नहीं हुए. मैं इस बात को लेकर सकारात्मक हूं कि सरकार सुनिश्चित कर रही हैं कि इन मुद्दे को बहुत गंभीरता से देखा जाए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi