अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में चीफ गेस्ट बनने का इनविटेशन ठुकरा दिया था. इसके बाद भारत को इस कार्यक्रम के लिए ट्रंप की रिप्लेसमेंट की तलाश थी. सूत्रों की माने तो अब वह तलाश पूरी हो गई है. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सायरिल रामापोसा 26 जनवरी को होने वाले परेड के चीफ गेस्ट हो सकते हैं. हालांकि अभी भी इस बात पर सरकारी मुहर लगनी बाकी है.
South African President Cyril Ramaphosa likely to be the chief guest at the Republic Day event next year: Sources (file pic) pic.twitter.com/XqSIsxydKS
— ANI (@ANI) November 15, 2018
मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप के विकल्प के तौर पर सरकार तीन देशों के राष्ट्राध्यक्षों के नाम पर विचार कर रही थी. तमाम विचार-विमर्श के बाद दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सायरिल रामापोसा के नाम पर अंतिम सहमति बनी. माना जा रहा है कि इस बात की घोषणा प्रधानमंत्री मोदी खुद ट्विटर पर करेंगे.
दरअसल, गणतंत्र दिवस परेड समारोह में शामिल होने के न्योते को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ठुकरा दिया था. ऐसी चर्चा थी कि ट्रंप इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. अगर वह आते तो यह उनका पहला भारत दौरा होता. हालंकि हाल ही में वाइट हाउस की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया था कि जरूरी कार्यों की वजह से ट्रंप कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
इन जरूरी कामों में स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस (एसओटीयू) भी शामिल है. यह कार्यक्रम उसी वक्त होना है जब भारत अपना गणतंत्र दिवस मना रहा होगा. हालांकि कई लोगों ने कहा कि ट्रंप ने गणतंत्र दिवस में शामिल होने का इनविटेशन इसलिए ठुकरा दिया है क्योंकि भारत ने रूस के साथ एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम डील किया है.
चिदंबरम ने कहा, जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने के आग्रह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बीजेपी को किसी सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
आलिया भट्ट की नकल करते रणबीर कपूर लगते हैं बेहद क्यूट
बोर्ड पर लिखे निर्देशों के अनुसार किसी महिला के पास खड़े होना भी यौनाचार है. गंदे चुटकले सुनाना भी इस अपराध में शामिल है. किसी को निजी उपहार देना भी यौनाचार है
कहा जा रहा है कि मलिक को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली आर्टिकल 35ए पर सुनवाई से पहले हिरासत एहतियातन हिरासत में लिया गया है.