कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मंगलवार दोपहर उन्हें वायरल फीवर की वजह से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. गांधी को एक दिन के लिए अस्पताल में रखा जा सकता है. सोनिया को हल्के चेस्ट इंफेक्शन के साथ बुखार है. सोनिया अस्थमा की पेशेंट हैं और सर्दी में उन्हें थोड़ी परेशानी होती है.
कांग्रेस पार्टी के मुताबिक सोनिया का इलाज सर गंगाराम अस्पताल में ही होता है. इसलिये उन्हें यहां भर्ती कराया गया है. फिलहाल डॉक्टरों के मुताबिक कोई गंभीर बात नहीं है और एक दिन के लिये उन्हें भर्ती रखा जा सकता है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अस्वस्थ होने की वजह से कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में भी शामिल नहीं हो सकी थीं. हाल ही उन्हें लंबे समय के बाद इलाहाबाद में सार्वजनिक मंच पर देखा गया था जहां इंदिरा गांधी की सौवीं जयंती में सोनिया शामिल हुई थीं.
इससे पहले बनारस में एक रैली के दौरान भी सोनिया गांधी की तबियत बिगड़ गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.