कश्मीर के अनंतनाग में पत्थरबाजों के हमले में गुरुवार को 22 साल के एक जवान राजेंद्र सिंह घायल हो गए थे. शुक्रवार को उनकी वहां के बेस अस्पताल में मौत हो गई. गुरुवार को कुछ पत्थरबाजों ने आर्मी के एक काफिले पर हमला किया था, जिसमें राजेंद्र सिंह को सिर पर चोट लगी थी.
सेना के एक अधिकारी ने बताया, ‘सिपाही राजेंद्र सिंह गुरुवार को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के काफिले को सुरक्षा देने वाले क्विक रिएक्शन फोर्स में शामिल थे. शाम करीब छह बजे जब काफिला एनएच-44 के पास अनंतनाग बाईपास तिराहे से गुजर रहा था तो कुछ युवकों ने वाहन पर पथराव किया और सिर पर एक पत्थर लगने से सिंह घायल हो गए.’
अधिकारी ने बताया कि सिंह को तुरंत प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की गई और 92 बेस अस्पताल पहुंचाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
उत्तराखंड के बडेना गांव निवासी सिंह 2016 में सेना में भर्ती हुए थे और उनके परिवार में उनके माता-पिता हैं.
सेना ने शुक्रवार को उन्हें और दो अन्य जवानों- लांस नायक ब्रजेश कुमार, सिपाही एनगमसियामलियाना को श्रद्धांजलि दी. दोनों जवान कश्मीर घाटी में अलग अलग आतंकवाद-निरोधक अभियानों में मारे गए थे.
अधिकारी ने कहा, ‘बदामीबाग छावनी इलाके में एक समारोह में सेना की चिनार कोर के जनरल आफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल ए के भट्ट और सभी अधिकारियों ने गौरवान्वित देश की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि दी.’
बिपिन रावत ने भी इस मौके पर श्रद्धांजलि के शब्द कहे. शनिवार की सुबह नई दिल्ली में अमर जवान ज्योति पर इन्फैंट्री डे के मौके पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे आर्मी चीफ ने इस घटना की निंदा की और कहा कि 'जिस जवान की सिर में पत्थर लगने से मौत हुई, वो उस बॉर्डर रोड टीम के हिस्सा थे, जो सड़क बना रही थी. और कुछ लोग ऐसे हैं, जो कहते हैं कि पत्थरबाजों को आतंकियों के ओवर ग्राउंड वर्कर मत समझिए.'
Jawan who lost his life after being attacked by stone pelters was guarding a border roads team which was constructing roads, and then we have some ppl saying don't treat stone pelters like OGWs(over ground workers) of terrorists: Army Chief General Bipin Rawat pic.twitter.com/uQt2nYhZAw
— ANI (@ANI) October 27, 2018
इस मौके पर आर्मी चीफ ने पाकिस्तान पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'पाकिस्तान को अच्छे से पता है कि वो अपनी मंशा में कभी सफल नहीं होगा लेकिन आतंक का रास्ता अपनाकर वो झगड़े को बनाए रखना चाहता है. वो कश्मीर के विकास को रोकना चाहते हैं लेकिन ये भारतीय राज्य किसी का भी मुकाबला करने के लिए तैयार है और हम एक साथ कई ऑपरेशन चलाने में सक्षम हैं.'
Pakistan is fully aware they can never succeed, terror is another way by them to keep the pot boiling. They want to stall development in Kashmir but Indian state is strong enough to counter everything, and we are fully capable of carrying out different ops: Army Chief Bipin Rawat pic.twitter.com/PZC28d4Nrn
— ANI (@ANI) October 27, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.