समाजसेवी अन्ना हजारे लोकपाल गठन को लेकर आज यानी बुधवार से फिर अनशन पर बैठने वाले हैं. इस बार अन्ना यह अनशन अपने गांव रालेगण सिद्धि में करेंगे.
मंगलवार को उन्होंने कहा, 'कल (बुधवार) मैं सुबह 10 बजे, मेरे गांव रालेगण सिद्धि में अनशन पर बैठ रहा हूं. यह मेरा अनशन किसी व्यक्ति, पक्ष, पार्टी के खिलाफ में नहीं है. समाज और देश की भलाई के लिए बार-बार मैं आंदोलन करता आया हूं, यह भी उसी प्रकार का आंदोलन है.'
Anna Hazare: Kal main savere 10 baje, mere gaon Ralegan Siddhi mein annshan par baeth raha hun. Ye mera annshan kisi vyakti, paksh, party ke virudh mein nahi hai. Samaj aur desh ke bhalai ke liye baar baar main andolan karta aaya hun, usi prakar ka ye andolan hai. #Maharashtra pic.twitter.com/bcKp51Jkw2
— ANI (@ANI) January 29, 2019
81 वर्षीय अन्ना ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद लोकपाल और लोकायुक्त अधिनियम, 2013 को लागू नहीं किया गया है. उन्होंने कहा, 'लोकपाल कानून बने पांच साल हो गए और नरेंद्र मोदी सरकार पांच साल बाद, बार-बार बहानेबाजी करती है. यह सरकार के दिल में अगर होते तो क्या पांच साल लगना जरूरी था?'
Social Activist Anna Hazare : Lokpal kanoon bankar 5 saal hogaye aur Narendra Modi sarkar 5 saal baad, baar baar bahanebaazi karti hai. Ye Narendra Modi sarkar ke dil mein agar hota toh kya 5 saal lagna zaruri tha? #Maharashtra https://t.co/l8qd7wbgmm
— ANI (@ANI) January 29, 2019
बता दें कि बीते आठ वर्षों में लोकपाल की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे तीसरी बार भूख हड़ताल पर बैठने वाले हैं. इसे लेकर अगस्त 2011 में सबसे पहली बार उन्होंने सिविल सोसाइटी सदस्यों और समूह का नेतृत्व करते हुए दिल्ली के रामलीला मैदान में अनशन किया था. उनके आंदोलन को देश भर में भारी जनसमर्थन मिला था और इससे तत्कालीन यूपीए सरकार हिल गई थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.