हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बर्फबारी से बड़े नुकसान की खबर है. न्यूज 18 के मुताबिक बर्फबारी की वजह से यहां ITBP के 6 जवान ग्लेशियर की चपेट में आए हैं. बताया जा रहा है कि इन 6 जवानों में से एक का शव भी बरामद कर लिया गया है. लापता 5 जवानों की खोजबीन की जा रही है. घटना बुधवार दोपहर की है. हिमाचल में किन्नौर के काजा से करीब 150 किमी दूर हादसा हुआ है.
अंधेरा और ठंड अधिक होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया है. गुरुवार सुबह तलाशी अभियान फिर शुरू होगा. बताया जा रहा है कि ये जवान पानी की पाइपलाइन ठीक करने गए थे. इस दौरान पहाड़ से ग्लेशियर टूटा और जवान बर्फ के नीचे दब गए. किन्नौर जिला प्रशासन ने मामले की पुष्टि की है.
Himachal Pradesh: Operation underway to rescue 5 jawans trapped in snow after an avalanche hit them in Namgya region of Kinnaur district. pic.twitter.com/zqMslXBBgE
— ANI (@ANI) February 20, 2019
उधर जम्मू कश्मीर में भी तेज बर्फबारी की खबरें हैं. जम्मू कश्मीर में बनिहाल के पास जवाहर सुरंग के आसपास बर्फबारी होने और बारिश की वजह से कई स्थानों पर हुए भूस्खलन के कारण बुधवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाड़ियां कई घंटों तक फंसी रहीं. अधिकारियों ने बताया कि 270 किलोमीटर लंबे राजमार्ग पर रात में बनिहाल और रामबन के बीच डिगडोल, बैटरी चेश्मा और मरूग पर कई जगह भूस्खलन हुआ. इस वजह से कश्मीर घाटी को सभी मौसम में देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाली सड़क पर यातायात अवरूद्ध हो गया. अधिकारियों ने बताया कि तत्काल सड़क पर से मलबा आदि हटाने का काम शुरू किया गया.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.